मु.अ.सं. 336/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार शुदा अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
तस्कर अवैध गाँजे को जनपद कैमूर (भभुआ) बिहार से लाकर अहरौरा मिर्जापुर में बिक्री करता था
थाना चकिया पुलिस को मुरारपुर तिराहे के पास मिली सफलता
By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली
पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष अतुल कुमार द्वारा गठित टीम ने सोमवार को मुरारपुर तिराहे से समय 09.15 बजे अभियुक्त संतराम पुत्र रामधीन निवासी मानिकपुर थाना अहरौरा जनपद मिर्जापुर को 03 कि0ग्रा0 अवैध गांजा के साथ गिरफ्तारी/बरामदगी की गयी।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त व गिरफ्तारी का स्थान
1.संतराम पुत्र रामधीन निवासी मानिकपुर थाना अहरौरा जनपद मिर्जापुर को मुरारपुर तिराहे से गिरफ्तार किया गया ।
बरामदगी का विवरण
1. 03 कि0ग्रा0 गांजा
2. एक अदद मो.सा. टीवीएस स्पोर्ट UP63AV6747
3. एक अदद आईटेल कीपैड मोबाइल
गिरफ्तारी टीम का विवरण
1. थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति थाना
2. उ0नि0 अवध बिहारी यादव
3. हे0का0 जलभरत यादव
4. हे0का0 दीपचन्द्र गिरी
5. का0 प्रदीप यादव
6. का0 अरूण गिरी
7. का0 शंभूनाथ