प्रभारी निरीक्षक थाना धानापुर व थाना अलीनगर द्वारा गौ/मादक पदार्थ तस्कर गिरोह जैसे जघन्य अपराध गिरोह बनाकर कारित करने वाले 08 अभियुक्तों के विरूद्ध (लीडर व उसके साथियों) के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गयी ।
By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली
पुलिस अधीक्षक जनपद डॉ0 अनिल कुमार द्वारा जनपद में घटित हो रहे ऐसे अपराध जिनमें अपराधियों द्वारा नाजायज गैंग बनाकर अपराध किया जा रहा है। उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु समस्त अधिकारी एवं थाना प्रभारीगण को निर्देशित किया गया है।
निर्देशों के अनुपालन के क्रम में चलाये जा रहे अभियान में प्रभारी निरीक्षक थाना धानापुर व थाना अलीनगर द्वारा गौ/मादक पदार्थ तस्कर गिरोह जैसे जघन्य अपराध गिरोह बनाकर कारित करने वाले 08 अभियुक्तों के विरूद्ध (लीडर व उसके साथियों) के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गयी ।