पूछताछ में अभियुक्तगण ने बताया कि काफी दिनों से हम लोग आर्थिक एंव भौतिक लाभ के लिए गोवंशो की तस्करी में संलिप्त है ।
सकलडीहा पुलिस टीम को सकडीहा के बथावर नहर पुलिया के पास मिली सफलता
गोवंशों को बेला चौबेपुर जनपद वाराणसी से लाद कर वध हेतु बथावर के रास्ते ले जा रहे थे बिहार
By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली |
पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में अपराध की रोकथाम एवं गौतस्करी के विरुद्ध अंकुश लगाये जाने हेतु अभियान के क्रम में सूचना प्राप्त हुई कि एक मैजिक माल वाहन UP65KT 2293 में गौतस्कर क्रूरतापूर्वक गोवंशो को बेला चौबेपुर जनपद वाराणसी से लाद कर वध हेतु बथावर के रास्ते होते बिहार ले जा रहे है।
इस सूचना पर बथावर नहर पुलिया वहद ग्राम बथावर पर समय करीब 1.30 बजे घेराबन्दी कर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी कर विधिक कार्यवाही की गयी।
पूछताछ में अभियुक्तगण ने बताया कि काफी दिनों से हम लोग आर्थिक एंव भौतिक लाभ के लिए गोवंशो की तस्करी में संलिप्त है । गिरफ्तार एंव बरामदगी के आधार पर थाना सकलडीहा पर मु0अ0सं0-191/2023 धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रुरता निवारण अधि0 व धारा 4/25 आर्म्स एक्ट मुकदमा दर्ज कराया गया |
नाम व पता अभियुक्तगण
1.नितीश हरिजन पुत्र मुन्ना उर्फ अशोक हरिजन निवासी ग्राम दौरीकोट थाना चन्दौली जनपद चन्दौली उम्र 18 वर्ष
2.विशाल यादव पुत्र बजरंगी यादव ग्राम विसुपुर थाना बलुआ जनपद चन्दौली उम्र 19 वर्ष
विवरण बरामदगी
1-04 राशि गाय जिन्दा
2-एक अदद मैजिक माल वाहन सं0-UP65KT 2293
3.दो अदद नाजायज चापड़
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम का विवरण
1.SHO राजीव कुमार सिंह कोतवाली सकलडीहा
2.का0 धर्मेन्द्र यादव
3.का0 विनय कुमार
4.का0 संदीप तिवारी