खाद्य पदार्थ पनीर पर विशेष चला अभियान ,05 पनीर के नमूने संग्रहित

खाद्य पदार्थ पनीर पर विशेष चला अभियान ,05 पनीर के नमूने संग्रहित

मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य से खाद्य पदार्थ पनीर पर विशेष अभियान चलाकर प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही/नमूना संग्रहण किया गया | 

खाद्य पदार्थ पनीर पर विशेष चला अभियान ,05 पनीर के नमूने संग्रहित

मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थो के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य से प्रवर्तन कार्यवाही

By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली 

आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उत्तर प्रदेश, लखनऊ एवं जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे के आदेश पर सहायक आयुक्त (खाद्य)-II आर.एल. यादव के निर्देशन में जनपद-चन्दौली में मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थो  के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य से खाद्य पदार्थ पनीर पर विशेष अभियान चलाकर प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही/नमूना संग्रहण किया गया| 

बुधवार तक खाद्य सुरक्षा अधिकारीयों द्वारा आलमपुर अलीनगर से 02 पनीर, सिंघी ताली से 01 पनीर, इलिया रोड चन्दौली से 01 पनीर, G T रोड चन्दौली से 01पनीर,  इस तरह कुल 05 पनीर के नमूने संग्रहित कर खाद्य प्रयोगशाला को जाँच हेतु प्रेषित किया गया| जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जाएगी| खाद्य कारोबारकर्ता एवं आम जनमानस को मिलावटी खाद्य पदार्थ के संदर्भ में जागरूक किया गया |

खाद्य पदार्थ पनीर पर विशेष चला अभियान ,05 पनीर के नमूने संग्रहित

टीम में सहायक आयुक्त (खाद्य)-II आर.एल. यादव तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण विनय कुमार शाही, अरबिन्द कुमार, कुमार चित्रसैन एवं नेहा त्रिपाठी सम्मिलित रहे|

➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूवेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें