योजनाओं के संतृप्तिकरण के लिए आउटरेज गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा जोर-शोर से आयोजित हो रहा है |
![]() |
चंदौली में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम जोरशोर से जारी |
By-Diwakar Rai //ब्यूरो चीफ चंदौली |
योजनाओं के संतृप्तिकरण के लिए आउटरेज गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत बुधवार को जनपद के विकास खण्ड बरहनी के ग्राम पंचायत प्रीतमपुर,मुहम्मदपुर, विकास खण्ड चकिया के ग्राम पंचायत अलीपुर भागड़ा,गयघाट,विकास खण्ड सकलडीहा के ग्राम पंचायत सरेहुआ खुर्द, सरेहुआ कला, विकास खण्ड नियामताबाद के ग्राम पंचायत पुरैनी,मन्नापुर व विकास खण्ड शहाबगंज के ग्राम पंचायत तियरा,अतायंस्तगंज में लोगों को एलईडी वैन के माध्यम जन जागरूकता का कार्यक्रम कराया गया।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत लोगों को योजनाओं की जानकारी देने एवं पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ देने के लिए विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए गए। इस मौके पर भारी संख्या में उपस्थित जनमानस ने देखा और सराहना की।