पत्रकार की पहल पर बीजेपी विधायक सुशील सिंह ने लगवाया सोलर लाइट

पत्रकार की पहल पर बीजेपी विधायक सुशील सिंह ने लगवाया सोलर लाइट

पत्रकार नीरज अग्रहरि के पहल पर सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने कमालपुर बाजार, नई बाजार व जमुर्खा में सोलर लाइट लगवाया।

पत्रकार की पहल पर बीजेपी विधायक सुशील सिंह ने लगवाया सोलर लाइट

कमालपुर कस्बा के व्यापारियों में हर्ष

By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली |

पत्रकार नीरज अग्रहरि के पहल पर सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने कमालपुर बाजार, नई बाजार व जमुर्खा में सोलर लाइट लगवाया।इसमें कमालपुर बाजार, अस्पताल के समीप, चौक, जमुर्खा काली मंदिर,जमुर्खा तिराहा,नई बाजार शामिल रहा।इससे राहगीरों, आम जनमानस व श्रद्धालुओं का रात में काफी सहूलियत हो जाएगी।ग्रामीणों ने विधायक के कार्य काफी सराहना कर रहे है।

कमालपुर बाजार,नई बाजार , जमुर्खा काली मंदिर, जमुर्खा मोड़  आदि प्रमुख स्थानों पर रात में राहगीरों व श्रद्धालुओं को काफी समस्या का सामना करना पड़ता था।प्रमुख रास्तों पर रात में चोरों आदि का भय लगा रहता था।रात के अंधेरे में ग्रामीणों को आवागमन करने में परेशानी हो रही थी।समस्या को देखते हुए बीते दिनों पत्रकार नीरज अग्रहरि ने सैयदराजा विधायक सुशील सिंह से कमालपुर बाजार व नई बाजार के प्रमुख स्थानों पर सोलर लाइट लगवाने के प्रस्ताव दिया था।

इसको देखते हुए सात सोलर लाइट पत्रकार नीरज अग्रहरि के नेतृत्व में लगाया गया। इसमें बाजार में लल्लन रस्तोगी के घर के समीप,सरकारी अस्पताल के समीप, बाजार में चौक पर, नई बाजार में त्रिलोकी जायसवाल व सियाराम अग्रहरि के घर के समीप,जमुर्खा काली माता मंदिर, जमुर्खा मोड़ आदि स्थान शामिल रहा।पत्रकार नीरज अग्रहरि ने बताया कि अन्य प्रमुख स्थानों को पूर्व में चयनित किया गया है।जल्द ही चयनित स्थानों पर सोलर या स्ट्रीट लाइट लगवाने के काम किया जाएगा।ताकि आम जनमानस को रात के अंधेरे में आवागमन करने ने सहूलियत हो सके।

इस मौके पर गणेश अग्रहरि, पप्पू अली, शिवजी वर्मा,भरत रस्तोगी, सुनील उपाध्याय,रितेश पांडेय,सोनू गुप्ता, अरविंद वर्मा, बिनोद अग्रहरि, विजय गुप्ता, गुड्डू रस्तोगी,सम्मी रस्तोगी, मनोज कुमार, मन्ना अली,शारदा वर्मा, रवि अग्रहरि आदि रहे।

➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें.|