छात्रों को प्रथम सूचना रिपोर्ट आरोप पत्र केस डायरी एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अध्ययन हेतु एवं इसकी बारीकी को समझने के लिए पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन ग्रुप डिस्कशन व्याख्यान एवं चार्ट से समझाया गया |
प्रयागराज , पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | पंडित सोमचंद द्विवेदी विधि महाविद्यालय कौशांबी के पंचम सत्र के छात्र साकेत चौरसिया, जितेंद्र शर्मा, निखत, परवीन एवं अंजली गुप्ता ने मुटकोर्ट के अध्ययन हेतु आज हमारे उच्च न्यायालय इलाहाबाद स्थित भारद्वाज एडवोकेट एसोसिएट चैंबर पहुंचे |
अपराह्न 2 से 4:00 बजे तक कोर्ट क्लास का संचालन हमारे चेंबर में संपन्न हुआ | जिसमें मेरे द्वारा छात्रों को प्रथम सूचना रिपोर्ट आरोप पत्र केस डायरी एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अध्ययन हेतु एवं इसकी बारीकी को समझने के लिए पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन ग्रुप डिस्कशन व्याख्यान एवं चार्ट से समझाते हुए उन्हें अवगत कराया और कोर्ट रूम में बहस करते समय जज के समक्ष अपने वकील के बचाव हेतु उसके पक्ष में किस तरीके से तर्क प्रस्तुत किए जाते हैं |
और साथ ही तथ्यों को बारीकी से निकलकर उनके पक्ष में जोड़ते हुए कैसे उनके पक्ष को सिद्ध किया जाता है ताकि जज आपके मुश्किल के पक्ष में बेहतर से बेहतर आदेश दे सके इसकी बारीकियां को प्रैक्टिकल रूप से चेंबर में बहस करके उन्हें समझाया एवं कुछ पॉइंट एवं टैक्स देकर छात्रों से खुद अपनी समझ उनसे बहस करवाई और बताया कि कैसे प्रथम सूचना रिपोर्ट के तथ्यों को केस डायरी एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बिंदुओं से जोड़ते हुए अपने पक्ष को सिद्ध किया जाता है |