सरकारी स्वास्थ्य केंद्र बन गए हैं मरीजों के लिए रेफर हॉस्पिटल, प्राइवेट अस्पताल बनें लूट के अड्डे !

सरकारी स्वास्थ्य केंद्र बन गए हैं मरीजों के लिए रेफर हॉस्पिटल, प्राइवेट अस्पताल बनें लूट के अड्डे !

जिले में स्वास्थ्य विभाग में बिना पंजीकरण व मानक के विपरित चल रहें प्राइवेट अस्पताल व पैथोलॉजी लैब पर रोक लगाने की आईपीएफ नेता अजय राय ने मांग उठाई व सरकार से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बजट बढ़ाने की मांग किया | 

सरकारी स्वास्थ्य केंद्र बन गए हैं मरीजों के लिए रेफर हॉस्पिटल, प्राइवेट अस्पताल बनें लूट के अड्डे !

आईपीएफ नेता अजय राय ने चकिया के कई पैथोलॉजी लैब , प्राइवेट अस्पतालों में जाकर जुटाई जानकारी 

सरकार से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर बजट बढ़ाने की मांग किया, निजी अस्पतालों पर कार्रवाई की मांग 

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट / चंदौली |  स्वास्थ्य विभाग  में सरकारी सूविधा की कमी से स्वास्थ्य केंद्र व जिला संयुक्त चिकित्सालय  में मरीजों का समूचित इलाज नहीं हो पा रहा हैं ! नतीजतन मरीजों को लेकर परिजन को प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए जाना पड़ता हैं वहीं विभिन्न जांच के लिए प्राइवेट पैथोलॉजी लैब व डाइग्नोसटिक केन्द्र का सहारा लेना पड़ता हैं ! प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व अन्य सरकारी अस्पताल केवल मरीजों को रेफर करने वाले अस्पताल के रूप में काम करते हैं  | 

आज आईपीएफ नेता अजय राय ने चकिया के कई पैथोलॉजी लैब , प्राइवेट अस्पताल में जाकर जानकारी प्राप्त किया  और पाया कि दर्जनों पैथोलॉजी लैब , डाइग्नोसटिक केन्द्र , प्राइवेट अस्पताल मानक के विपरित और  बिना स्वास्थ्य विभाग में पंजीकरण के चल रही हैं और कुछ पंजीकरण भी कराए हैं  तो मानकों का पालन नहीं करते  हैं और पैथोलॉजी लैब पर जो पैथोलॉजिस्ट जांच करने  का जिक्र हैं वह तो लगभग आतें हीं नहीं हैं !

 सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों के लापरवाही से  मौत व दुर्व्यवहार  की खबर लगातार आती हैं परिजनों का सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर उक्त आरोप लगाते भी हैं अधिकारियों द्वारा जांच करने का आश्वासन भी मिलता हैं लेकिन कार्यवाही कुछ नहीं होता हैं ! सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर डाक्टर की कमी  से लेकर अन्य स्टाफ की कमी ज्यादा हैं कोबिड 19  के समय रखे स्टाफ को भी हटा लिया गया उनका समायोजन नहीं हो रहा हैं सरकारी स्वास्थ्य विभाग में नई भर्ती  भी नहीं हो रहीं हैं | 

सरकारी स्वास्थ्य केंद्र बन गए हैं मरीजों के लिए रेफर हॉस्पिटल, प्राइवेट अस्पताल बनें लूट के अड्डे !

 चकिया जिला संयुक्त चिकित्सालय में खरीद कर आई अल्ट्रासाउंड मशीन अनुभवी  स्टाफ के कारण खराब हो रहीं हैं नतीजतन बाहर से मरीजों को ज्यादा पैसा देकर अल्ट्रासाउंड करना पड़ता हैं ! सरकारी दवा भी मरीजों के रोग के अनुसार सरकारी अस्पताल में नहीं मिलता हैं! नतीजतन परिजनों को बाहर से खरीदना पड़ता हैं जिसमें चर्चा हैं कि डाक्टर को निश्चित कमीशन भी मिलता हैं ! बाहर के जांच लिखने पर भी यह राशि मिलती हैं | 

आईपीएफ राज्य कार्य समिति सदस्य अजय राय ने जब चंदौली जनपद में स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्साधिकारी से प्राइवेट अस्पताल , जांच केन्द्र , डाइग्नोसटिक केन्द्र /क्लिनिक ,की संख्या , डाक्टर जो जांच करते हैं ,उनकी डिग्री  और पंजीकरण नं की जानकारी जन सूचना अधिकार अधिनियम 2005-2006 से जानकारी मांगी तो मिला कि जनपद चंदौली में कुल163अस्पताल अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में पंजीकृत हैं और कुल 60  जांच केन्द्र अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में पंजीकृत हैं और पैथोलॉजी लैब में कौन-कौन से एमडी पैथोलॉजिस्ट जांच में जानकारी दिया गया लेकिन जनपद में कई सैकड़ों में प्राइवेट अस्पताल व पैथोलॉजी लैब मौजूद हैं जो लगभग रोजाना मरीजों का इलाज  व विभिन्न रोगों के नाम पर परिजनों का आर्थिक व मानसिक शोषण करतें हैं | 



पैथोलॉजिस्ट का नाम तो पैथोलॉजी लैब में नियुक्त हैं लेकिन लगभग सभी पैथोलॉजी लैब में जांच कोई  और करता हैं ! लगभग सभी पैथोलॉजी लैब में जांच करने में  जो पैसा लगता  है वह भी बोर्ड पर यह नहीं लिखा रहता हैं ! नतीजा मरीजों से अधिक पैसा लिया जाता हैं ! स्वास्थ्य विभाग भी प्राईवेट अस्पताल जो बिना मानक व पंजीकरण चल रहें हैं उनपर कार्रवाई नहीं करतीं हैं और कभी-कभी करतीं भी हैं तो कोरम पूर्ति हेतु 


आईपीएफ नेता अजय राय ने चकिया स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर विकास सिन्हा से मिलकर मानक के विपरित व विना पंजीकरण के और पैथोलॉजिस्ट के  पैथोलॉजी लैब को बंद कराने , डाइग्नोसिस केन्द्र पर रोक लगाने ,और मानकों के विपरित  और स्वास्थ्य विभाग में पंजीकरण के खुले प्राइवेट अस्पताल पर रोक लगाने व अभी-अभी उपजिलाधिकारी चकिया व आपके द्वारा बंद कराए एक पैथोलॉजी लैब जो चोरी छीपे जांच कर रहा हैं उस पर मुकदमा करने की मांग किया !

बसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |