Chandauli News : कटान के कगार पर रह रहे परिवार को एसडीएम ने शिविर में भेजा

Chandauli News : कटान के कगार पर रह रहे परिवार को एसडीएम ने शिविर में भेजा

जिलाधिकारी के दौरे के बाद बाढ़ से घिरे कटान के कगार पर तीरगांवा हसनपुर के ग्रामीणों को उपजिलाधिकारी,क्षेत्राधिकारी व एसओ ने तीरगांवा में बने प्राथमिक विद्यालय के शिविर में रखवाया । 

तीरगांवा प्राथमिक विद्यालय में बना शिविर में 16 लोगो को सुरक्षित बैठाते एसडीएम व सीओ

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट/  सुग्रीव कुमार / चहनियां,चन्दौली। जिलाधिकारी के दौरे के बाद बाढ़ से घिरे कटान के कगार पर तीरगांवा हसनपुर के ग्रामीणों को उपजिलाधिकारी,क्षेत्राधिकारी व एसओ ने तीरगांवा में बने प्राथमिक विद्यालय के शिविर में रखवाया । उनके रहने,खाने व जरूरत के सामान भी उपलब्ध करवाये । 

           सोमवार की शाम को जिलाधिकारी निखिल टी फुण्डे के बलुआ व तीरगांवा हसनपुर में निरीक्षण के बाद उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्रा,क्षेत्राधिकारी रघुराज ,बलुआ एसओ अशोक मिश्रा ने गंगा किनारे बसे कटान के दायरे में घर से निकाल कर चार परिवार के 16 सदस्यों को तीरगांवा प्राथमिक बिद्यालय में बने शिविर में रखवाया । उनके रहने,खाने पीने,जरूरत के सामान को उपलब्ध करवाया ।

  इस दौरान उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्रा ने बताया कि बाढ़ से निपटने के लिए प्रशासन हर तरह से तैयार है । किसी को भी किसी प्रकार से दिक्कत आये तो बाढ़ चौकी पर आकर कम्प्लेन करे ।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi-👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |