चेकिंग के दौरान चोरी की 03 मोटरसाइकिल के बरामदगी के साथ 01 बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में

चेकिंग के दौरान चोरी की 03 मोटरसाइकिल के बरामदगी के साथ 01 बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में

सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान जमानिया धीना बार्डर पर कुछ देर पश्चात् जमानिया की तरफ से 01 मोटर साइकिल आती हुई दिखाई दी पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा किया गया

चेकिंग के दौरान चोरी की 03 मोटरसाइकिल के बरामदगी के साथ 01 बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में

By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली / पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | 

पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे के निर्देशानुसार अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली विनय कुमार सिंह के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज के कुशल पर्यवेक्षण में थाना धीना के प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 08.12.2024 को क्षेत्र भ्रमण /चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन किया जा रहा था कि मुखबीर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना धीना के मु0अ0सं0 98/2024 धारा 352/351(2)/304/3(5)/109/317(2) /318(2) बीएनएस व 3/25/27 आर्म्स एक्ट मे वाछिंत बाल अपचारी चोरी की 01 मोटर साइकिल के साथ जमानिया से डेढगावा की तरफ आ रहा हैं।  

इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान जमानिया धीना बार्डर पर कुछ देर पश्चात् जमानिया की तरफ से 01 मोटर साइकिल आती हुई दिखाई दी पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा किया गया तो मोटर साइकिल चला रहे व्यक्ति द्वारा बाइक मोडकर भागने का प्रयास करने लगा परन्तु घेरबन्दी कर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया पुलिस अभिरक्षा में लिए गये चालक से भागने का कारण पूछा गया तो बताया कि ये मोटरसाइकिल चोरी की हैं इसी वजह से पुलिस से बचने के लिये भागने लगा। 


इसी दौरान बाल अपचारी द्वारा बताया गया कि एक औऱ मोटर साइकिल चोरी किया हूं जो डेढगावा के जंगल मे छिपा कर रखे हैं । बालअपचारी के द्वारा बताये स्थान डेढगावा स्थित जंगल पहुंचकर दूसरी चोरी की मोटर साइकिल को कब्जा पुलिस मे लिया गया। बालअपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। बालअपचारी के कब्जें से बरामद मोटरसाइकिल को थाना स्थानीय पर लाकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। 

विवरण पूछताछ- 
पूछताछ के दौरान बालअपचारी के द्वारा बताया कि अपने मित्रगण के साथ मिलकर मोटरसाइकिल करण्डा  से चोरी किया है जिसकी नम्बर प्लेट को हमने बदल दिया है तथा दूसरी मोटर साइकिल को जमानिया कस्बे से तथा तीसरी मोटर साइकिल को सकलडीहा से चोरी किया है । इन तीनो चोरी के मोटरसाइकिलों को बिहार ले जाकर बेचने की फिराक में थे कि पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया। 

पुलिस अभिरक्षा में-
01 बाल अपचारी        

आपराधिक इतिहास-
मु0अ0सं0 98/2024 धारा 352/351(2)/304/3(5)/109/317(2) /318(2) बीएनएस व 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना धीना जनपद चन्दौली 

विवरण बरामदगी-
1. मो0सा0 UP61S9285 चेचिस नं0 MBLHA10AMDHE24186 ,इंजन नम्बर HA10EJDHE25026  हीरो स्पेलन्डर प्लस रंग काला
2. मो0सा0 UP67AD8076 चेचिंस नं0 MBLHAW121MHK09340, इंजन नं0 HA11EDMHK05512 हीरो स्पेलन्डर प्लस रंग काला
3.UP54AM7472 हीरो स्पेलन्डर प्लस रंग काला 

गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली पुलिस टीममें 
प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव थाना धीना जनपद चन्दौली
उ0नि0 ताराचन्द्र सिंह  थाना धीना जनपद चन्दौली
उ0नि0 शेष कुमार राय थाना धीना जनपद चन्दौली 
उ0नि0 अमरेश मिश्रा थाना धीना जनपद चन्दौली  
म0का0 रानी सिंह थाना धीना जनपद चन्दौली 
का0 रंगबहादुर सरोज  थाना धीना जनपद चन्दौली
का0 अंकित वर्मा  थाना धीना जनपद चन्दौली
का0 शंकर कुमार  थाना धीना जनपद चन्दौलीशामिल रहे |

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi-👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |