चंदौली : हेडफोन ने ली दो फुटबॉल खिलाड़ियों की जान, ट्रेन की चपेट में आकर हुई मौत, परिवार में कोहराम

चंदौली : हेडफोन ने ली दो फुटबॉल खिलाड़ियों की जान, ट्रेन की चपेट में आकर हुई मौत, परिवार में कोहराम

कान में ईयरफोन लगाकर बंद रेलवे फाटक पार करते समय बाइक सवार दो युवकों की ट्रेन की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। 

चंदौली :  हेडफोन ने ली दो फुटबॉल खिलाड़ियों की जान, ट्रेन की चपेट में आकर हुई मौत, परिवार में कोहराम

                                                                मृत तक आकाश और प्रमोद की फाइल फोटो

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली  

लापरवाही और जल्दबाजी दो दोस्तों के लिए जानलेवा साबित हुई। कान में ईयरफोन लगाकर रूपी पुर रेलवे क्रॉसिंग पर बंद रेलवे फाटक पार करते समय बाइक सवार दो युवकों की ट्रेन की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। 

वहीं युवकों द्वारा बंद रेलवे फाटक पार करते देख ग्रामीणों ने आवाज लगाई लेकिन युवकों ने कान में ईयरफोन लगा रखा था, इस कारण उनको ग्रामीणों की आवाज सुनाई नहीं दी और न ही ट्रेन की आवाज सुनाई दी। मृतक दोनों युवकों फुटबॉल के अच्छे खिलाड़ी भी थे। वहीं मेमो पैसेंजर ट्रेन में बाइक फंसने के कारण ट्रेन आधा घंटा रुकी रही।


जानकारी के अनुसार शहाबगंज थाना क्षेत्र के अरारी गांव निवासी सुदर्शन पासवान का 22 वर्षीय पुत्र प्रमोद पासवान अलीनगर थाना के दयालपुर अपने ननिहाल में रहकर आर्मी भर्ती की तैयारी में जुटा हुआ था। इसके साथ-साथ फुटबॉल का भी अच्छा खिलाड़ी था। वहीं अलीनगर थाना के ही जीवनपुर गांव निवासी मुन्नीलाल का पुत्र 22 वर्षीय आकाश यादव भी आर्मी भर्ती की तैयारी के साथ-साथ फुटबॉल अच्छा खेलता था।

दोनों दोस्त प्रतिदिन की भांति रविवार की सुबह 6 बजे घर से रूपी पुर रेलवे क्रॉसिंग पर खेल मैदान में जाने के लिए बाइक से निकले और लगभग 6:30 बजे रूपी पुर रेलवे क्रॉसिंग के पास बाइक से पहुंच गए। लेकिन डीडीयू पटना रेल रूट पर रेलवे फाटक बंद मिला। चूंकि रेलवे फाटक के पास ही खेल मैदान है जहाँ जाना चाहते थे। इस दौरान पटना की तरफ से डीडीयू जंक्शन के लिए ट्रेन आ रही थी।


लेकिन दोनों के कान में ईयरफोन लगे होने के कारण दोनों दोस्तों को ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं दी और दोनों बाइक लेकर बंद फाटक पार करने लगे। यह नजारा देख आस-पास मौजूद ग्रामीण और गेटमैन जोर-जोर से चिल्लाने लगे। लेकिन दोनों के कान में ईयरफोन लगे होने के कारण दोनों को किसी की आवाज सुनाई नहीं दी और दोनों मेमो पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गए।

ट्रेन से टक्कर के बाद दोनों छिटककर दूर जा गिरे जिससे उनके शव कष्ट विक्षत हो गए। दोनों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं मेमो ट्रेन में फंसकर लगभग आधा किलोमीटर दूर तक बाइक घिसटती चली गई। जिस कारण पैसेंजर ट्रेन वहीं रुक गई। गेटमैन ने घटना की सूचना रेल अधिकारियों, आरपीएफ और अलीनगर पुलिस को दी।

सूचना पर मौके पर पहुंचे रेल कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा पैसेंजर ट्रेन के इंजन में फंसी बाइक को निकालकर ट्रेन को डीडीयू जंक्शन के लिए रवाना किया गया। इस दौरान लगभग आधा घंटे ट्रेन वहीं रुकी रही। घटना को देख आसपास के ग्रामीण और पास स्थित खेल मैदान में मौजूद युवक मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों और पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।


देखते ही देखते घटना स्थल पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। दोनों युवा खिलाड़ियों पर परिवार का गर्व था। लेकिन ईयरफोन ने दोनों परिवार की चिराग उजाड़ दी। प्रमोद की मई महीने में शादी होने वाली थी। आकाश की बहन की भी एक महीने बाद शादी होने वाली थी। लेकिन यह खुशी गम में बदल गई।

इस संबंध में प्रभारी सो पीडीडीयू नगर राजेश राय ने बताया कि अलीनगर के रुपेपुर रेलवे ग्राउंड पर फुटबॉल खेलने जा रहे दो युवक बंद रेलवे फाटक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गए। दोनों की मौके पर मौत हो गई। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया गया है। घटना के बारे में और जानकारी इकट्ठा की जा रही है। कानून व्यवस्था से जुड़ी कोई समस्या नहीं है।

बसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें .