पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल अंतर्गत स्थित धीना रेलवे स्टेशन पर अमृतसर हावड़ा मेल और फरक्का एक्सप्रेस का ठहराव डाउन में 23 मार्च को हुआ |
हालाँकि पहले दिन दोनों ट्रेने अपने निर्धारित समय से देर से धीना स्टेशन पहुंची
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट / ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल अंतर्गत स्थित धीना रेलवे स्टेशन पर रेल मंत्रालय द्वारा जारी अमृतसर हावड़ा मेल और फरक्का एक्सप्रेश का ठहराव डाउन में 23 मार्च को हुआ |अगले 24 मार्च से दोनों ट्रेने अप और डाउन में धीना स्टेशन पर आगमन और प्रस्थान अपने निर्धारित समय से करने लगेगी |
कोरोना काल के बाद इस धीना स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव रद्द कर दिया गया था |समय बीता पूर्व सांसद डा महेंद्र नाथ पाण्डेय और सैयदराजा विधायक सुशील सिँह ने रेल मंत्री को पत्र के माध्यम से धीना स्टेशन पर हावड़ा अमृतसर हावड़ा मेल और बलूरघाट भटिंडा बलूरघाट फरक्का एक्सप्रेश के ठहराव की मांग की थी \
रेल मंत्रालय से विभागीय कार्यवाही पूर्ण करते हुए उक्त दोनों ट्रेनों का ठहराव का आदेश 18मार्च को ही पू म रे महाप्रबंधक हाजीपुर, मंडल रेल प्रबंधक दानापुर सहित संबंधित सभी अधिकारियों सहित स्टेशन मास्टर धीना को 23 मार्च को डाउन में और उसके बाद हर रोज अप डाउन में भेंज दिया गया | जो आज सार्थक हुआ , दोनों ट्रेने अपने निर्धारित समय से फरक्का एक्सप्रेस डेढ़ घंटे और अमृतसर मेल तीन घंटे देर से धीना स्टेशन पहुंची |