पूरे जनपद सहित तहसील क्षेत्र सकलडीहा कस्बा और गांव में अलग-अलग जगहों पर ईद की नमाज पढ़कर शांतिपूर्वक हषोल्लास के साथ ईद मनाई गई .
HighLights
🔹एक दूसरे के गले मिलकर ईद मुबारक बाद देते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाते नजर आए
🔹ईदगाह में पुलिस प्रशासन मुस्तैद देखे गए
🔹कस्बा और गांव में ईद की नमाज पढ़ी गई
चंदौली । पूरे जनपद सहित तहसील क्षेत्र सकलडीहा कस्बा और गांव में अलग-अलग जगह पर ईद की नमाज पढ़कर शांतिपूर्वक हषोल्लास के साथ ईद मनाई गई इस मौके पर सभी एक दूसरे के गले मिलकर ईद मुबारक बाद देते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाते नजर आए | ईदगाह में पुलिस प्रशासन मुस्तैद देखे गए वही कस्बा और गांव में ईद की नमाज पढ़ी गई।
सकलडीहा के इमाम मोहम्मद ने बताया कि इस्लाम आज पूरी दुनिया में फैला हुआ है आज के दिन इस्लाम धर्म मानने वाले हर मुल्क के लोग ईद मना रहे हैं इस्लाम धर्म के अनुसार 30 रोजा रखकर मुसलमान भाइयों ने ईद की नमाज 2रकात ईदगाह और मस्जिदों में जाकर अदा किया है इस्लाम धर्म के बारे में बताया जाता है कि रमजान के महीने में आसमानी किताब कुरान नाजिल हुआ था |
अल्लाह ने इस पाक़ीज़ा किताब कुरान मजीद को इस्लाम मजहब मनाने वालों के लिए भेजा था वह आसमानी किताब है इस किताब के अनुसार इस्लाम धर्म के मानने वाले आखरी पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब ने इस्लाम धर्म को पूरी दुनिया में फैलाया आज इस्लाम धर्म के मानने वाले सभी मुसलमान भाई पूरे। रोजा रखकर अल्लाह की इबादत करते हैं 30 दिनों तक हर मस्जिद में ईशा की आजान के बाद तराबी की नमाज सभी मस्जिद में अदा की जाती है रमजान की पूरे महीने इबादत की जाती है इस्लाम धर्म में कहा जाता है |
इस महीने में एक नेकी के बदले में 100 गुना नेकी मिलती है इसलिए सभी मुसलमान भाई इस महीने में पूरी शिद्दत के साथ इबादत करते हैं और गरीबों को लाचारों को अपने जमा पूंजी से पैसे निकाल कर फितरा जकात अदा करते हैं यह पैसा गरीबों के लिए होती है।30 रोजा के बाद ईद मनाई जाती है ईद खुशियों का त्यौहार मनाया जाता है पूरी दुनिया में इस्लाम मजहब को मानने वाले ईद मनाते हैं ईद में बच्चों को घर वाले रिश्तेदार ईदी के तौर पर कुछ रकम देते हैं जिसे ईद कहा जाता है ईदी को लेकर बच्चे काफी खुश होते हैं |
ईद की नमाज ज्यादातर लोग ईदगाह में जाकर पढ़ते हैं ईद के दिन रोजा रखना हराम माना गया है ईद की नमाज अदा करने के पहले अपने-अपने घरों में स्नान कर पाख व साफ होकर नये नये कपड़े पहनते हैं । और खजूर तथा सेवई खीर मीठी चीज खाकर ईद की नमाज अदा करने जाते हैं नमाज अदा कर घर आए सभी अपने-अपने रिश्तेदारों तथा हिंदू भाइयों को बुलाकर ईद की बधाई देने के बाद मिठाई सेवई आदि खिलाते नजर आये आज कस्बा और गांव में कहीं जगह पर शांतिपूर्वक तरीके से ईद मनाई गई।