जनपद के थाना धीना,थाना बबुरी, थाना सैयदराजा द्वारा 02 वांछित व 04 वारंटियों सहित कुल 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा जनपद में विभिन्न अभियोगों में वांछित व वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर, क्षेत्राधिकारी सकलडीहा के पर्यवेक्षण में जनपद के थाना धीना,थाना बबुरी, थाना सैयदराजा द्वारा 02 वांछित व 04 वारंटियों सहित कुल 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
जिसका थानावार विवरण निम्नलिखित है:-
थाना–धीना:- (वारंटी)
1.अभियुक्त रमेश पुत्र स्वर्गीय श्याम लाल प्रजापति
2.अभियुक्त सुरेश पुत्र स्वर्गीय श्याम लाल प्रजापति निवासीगण ग्राम पिपरी थाना धीना जनपद चन्दौली
(सम्बन्धित मु0नं0 400007/2018 अ0सं0 59/2017 धारा 427/504 भादवि थाना धीना जनपद चन्दौली संबंधित न्यायालय सीजे (जे0डी0) एफटीसी द्वितीय चंदौली)
3.अभियुक्त छोटेलाल मौर्य उर्फ नंदकिशोर पुत्र स्वर्गीय राजाराम मौर्य निवासी ग्राम पिपरी कुटिया थाना धीना जनपद चंदौली (संबंधित न्यायालय सीजे जे0डी0 एफटीसी द्वितीय चंदौली मु0 नं0 623/ 2019 अपराध संख्या 35/2019 धारा 457/ 380/ 411 भादवि थाना धीना जनपद चंदौली)
थाना -बबुरी (वारंटी)
1.अभियुक्त प्यारे पुत्र सदरी निवासी ग्राम बिन्दपुरवा थाना बबुरी जनपद चन्दौली
(सम्बन्धित न्यायालय मा0 न्यायालय अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट चकिया चन्दौली मु0नं0 567/97 धारा 323,324 भादवि थाना बबुरी जनपद चन्दौली)
थाना सैयदराजा- (वांछित)
1.अभियुक्त राहुल यादव पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी ग्राम बनौली डिग्घी थाना व जनपद चन्दौली
2.अभियुक्त अरविन्द पुत्र हरिदास निवासी ग्राम फुटिया थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली
(सम्बन्धित मु0.अ.सं. 240/2024 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता निवारण अधिनिमय 325 बीएनएस)