सरकारी नौकरी व रोजगार सृजन को लेकर बड़े बड़े दावे व जोर-शोर से प्रचार चलाया जा रहा है, लेकिन युवाओं में बेरोज़गारी के
सवाल पर गहरी बेचैनी है।
एआईपीएफ नेता ने दिखाया आकड़ा ,बेहद महत्वपूर्ण विभागों में भी बड़ी संख्या में पद रिक्त बताया
चंदौली : एआईपीएफ राज्य कार्य समिति सदस्य अजय राय ने योगी जी की सरकार के रोजगार सृजन के बड़े बड़े दावे व जोर शोर के प्रचार पर एक रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश बजट 25-26 में 73 विभागों के रिक्त पद व सृजित पदों का विवरण दिया गया है। (1 अप्रैल 2024 के अनुसार)कुछेक प्रमुख विभागों का विवरण इस प्रकार है!
चिकित्सा विभाग में सृजित पद149300 रिक्त पद 63918यानी 42.81 फीसद पद रिक्त राजस्व विभाग में सृजित पद95812रिक्त पद 43671यानी 45.58 फीसद पद रिक्त चिकित्सा शिक्षा में सृजित पद 39097रिक्त पद
18700 यानी 47.83 फीसद पद रिक्त सिंचाई विभाग में सृजित पद 79129रिक्त पद 36341यानी 45.92 फीसद पद रिक्त प्राविधिक शिक्षा में सृजित पद 9258रिक्त पद 3362यानी 36.31 फीसद पद रिक्त | उन्होंने कहा कि उपरोक्त विवरण से स्पष्ट है कि बेहद महत्वपूर्ण विभागों में भी बड़ी संख्या में पद रिक्त हैं।
उन्होंने कहा कि बजट में दिए गए 73 विभागों के विवरण में परिषदीय विद्यालयों, प्रबंधकीय विद्यालयों और निगमों को शामिल नहीं किया गया है। इन सभी विभागों में बड़ी संख्या में पद रिक्त हैं। जैसे बिजली महकमे में सृजित 72 हजार पदों के सापेक्ष करीब 40 हजार पद रिक्त हैं। परिषदीय विद्यालयों में 1.26 लाख पद रिक्त हैं जबकि करीब 25 हजार स्कूलों को बंद किया गया है और लाखों सृजित पदों को खत्म किया जा चुका है।
वहीं योगी सरकार द्वारा सरकारी नौकरी व रोजगार सृजन को लेकर बड़े बड़े दावे व जोर-शोर से प्रचार चलाया जा रहा है। लेकिन युवाओं में बेरोज़गारी के सवाल पर गहरी बेचैनी है। ग्रामीण व पिछड़े क्षेत्रों से बड़ी संख्या में युवाओं का अन्य राज्यों में रोजी-रोटी के पलायन जारी है। 2023 का सरकारी डेटा उपलब्ध है उसके अनुसार प्रदेश से बैंकों में नागरिकों की जमा पूंजी का करीब दो तिहाई हिस्सा बाहर चला जाता है।
उन्होंने कहा कि रोजगार और सरकारी नौकरी के सवाल पर जब युवा शांति पूर्ण ढंग से आवाज उठाते हैं तो विगत 8 वर्षों में छात्रों पर आपराधिक धाराओं में हजारों फर्जी मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि रोजगार अधिकार अभियान राष्ट्रीय स्तर पर चलाया जा रहा है। जिसमें उत्तर प्रदेश में सघन तौर पर युवाओं के साथ ही समाज के सभी हिस्सों में संवाद किया जा रहा है।