जनपद में संचारी रोग नियत्रंण/दस्तक अभियान को सफल बनाने हेतु सीडीओ की अध्यक्षता में जूम मीटिंग की गयी |
![]() |
मुख्य विकास अधिकारी आर जगत साईं |
- संबंधित अधिकारीगण को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
- प्रचार-प्रसार के माध्यम से संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान को संबंधित विभाग जन मानस में लाएं जागरूकता
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |जनपद में संचारी रोग नियत्रंण/दस्तक अभियान माह जुलाई 2025 में प्रस्तावित है उसकी प्रथम अन्तर्विभागीय बैठक जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी आर जगत साईं की अध्यक्षता में दिनांक 25.06.2025 को जूम के माध्यम से सम्पन्न हुई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आर जगत साईं ने निर्देशित किया कि 01 जुलाई 2025 से 31 जुलाई 2025 तक चलने वाले इस अभियान में सर्मिलत सभी विभागों को ताल-मेल बैठाते हुए उच्च प्राथमिकता पर कार्य करने हेतु दिशा निर्देश दिए तथा इस कार्यक्रम में किसी भी तरह की लापरवाही नही होनी चाहिए सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर कार्य करने पर जोर देने को कहा गया।
विगत अभियान माह अप्रैल 2025 में हुए संचारी रोग नियन्त्रण अभियान के सफल आयोजन के लिए सभी सम्बन्धित विभागो को सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित करते हुए माह जुलाई के संचारी रोग नियन्त्रण कार्यक्रम को शत प्रतिशत सफल बनाने हेतु निर्देश दिए जिससे जनपद चन्दौली पूर्व की भॉति सफलता प्राप्त करता रहें।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० वाई०के०राय ने समस्त विभागो के कार्यों पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए अभियान शत प्रतिशत सफल बनाने हेतु आग्रह किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया की इस बार संचारी रोग नियंत्रण अभियान में स्टाप डायरिया कैम्पेन कार्यक्रम के अर्न्तगत आशा तथा आँगनवाड़ी कार्यकत्री का घर हर गाँव का ओ०आर०एस० डिपो बनाया गया है तथा 5 वर्ष की आयु से कम के बच्चों पर विशेष ध्यान देते हुए डायरिया को शून्य स्तर पर लाने हेतु कार्य करना है।
जनपद में कुल 1901 कार्यरत आशाओ द्वारा आर्गेनवाडी कार्यकत्री को सम्मिलित करते हुए दो सदस्सीय टीम वार माइक्रोप्लान के अनुसार घर-घर जाकर लोगो को संचारी रोग से बचाव के बारे में जागरूक करेगे दस्त रोगियों, बुखार रोगियो, क्षय रोगियो, कुपोषित बच्चो, का चिन्हिकरण करते हुए लाइन लिस्ट तैयार करेगे साथ ही दिमागी बुखार अन्य वेक्टर जनित रोगो, जल जनित रोगो तथा उष्ण मौसम से सम्बन्धित रोगो (हीट रिलेटेड इलनेसेज) से सम्बन्धित रोकथाम एवं नियंत्रण गतिविधियों हेतु राज्य, जनपद, ब्लाक तथा पंचायत/ग्राम स्तरों पर विभिन्न विभागों के बीच समन्वय हेतु चिकित्सा विभाग नोडल विभाग का कार्य करेगा। टीकाकरण, डायरिया से बचाव के लिए जिंक टैबलेट, ओ०आर०एस० पैकेट, पानी के विसंक्रमण के लिए क्लोरिन टैबलेट भ्रमण के दौरान साथ रखेगी व वितरण करेगी।
भ्रमण किये गये घरो के सभी सदस्यों का आभा आई०डी० नम्बर बनाते हुए उन्हे उपलब्ध करायेगी। मच्छरो के प्रजनन श्रोतो को नष्ट करायेगी। प्रचार प्रसार हेतु बैनर, पोस्टर, पम्पलेट, स्टीकर का गांवो में प्रयोग करेगी।
इस बैठक में बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पंचायती राज अधिकारी, मुख्य पशुपालन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, सहायक खण्ड विकास अधिकारी एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, समरत सी०एच०सी०/पी०एच०सी० के अधीक्षक/प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, एवं समस्त मलेरिया से संबंधित स्टाफ उपस्थित रहे।