संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का शुभारंभ पीडीडीयू नगर विधायक रमेश जायसवाल द्वारा किया गया।
![]() |
संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का पीडीडीयू नगर विधायक ने किया शुभारंभ |
- संबंधित अधिकारी आपसी ताल मेल तथा सहयोग से इस अभियान को पूर्ण सफल बनाएं : रमेश जायसवाल
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट / चंदौली। संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का शुभारंभ मा० विधायक पी डी डी यू नगर रमेश जायसवाल द्वारा किया गया। इस दौरान सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलित कर संबंधित अधिकारियों/ कर्मचारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। तत्पश्चात जागरूकता रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री आर जगत सांई ने अभियान से जुड़े सभी बिंदुओं से मा० विधायक जी को अवगत कराया। जिस पर मा विधायक जी ने अभियान को अंतर्विभागीय समन्वय बना कर सफल बनाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुवे कहा कि जिस तरह संचारी रोग नियंत्रण में पूरे प्रदेश में जनपद चन्दौली प्रथम स्थान पर है। उसी तरह इस बार भी हमारा जनपद अपने नम्बर पर कायम रहे।
उन्होंने ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि अगली बैठक में सभी तहसीलवार, विकास खण्ड वार के भी संबंधित अधिकारी को बुलाए। CMO डॉक्टर वाई0के0 राय ने बताया कि यह अभियान 01 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक चलाया जाना है ।
डीएम चंद्र मोहन गर्ग ने अवगत कराया कि सभी संबंधित विभाग जैसे नगरी निकायों से नालियों की सफाई तथा जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा झाड़ियों की कटाई कूड़ा निस्तारण का कार्य नियमित कराए जा रहे है। इसी प्रकार सभी संबंधित विभाग आपस में तालमेल बैठाते हुए उच्च प्राथमिकता पर कार्य करने हेतु निर्देश दिए गए है। साथ ही इस कार्यक्रम में किसी भी तरह की लापरवाही नही बरतने की चेतावनी भी संबंधित अधिकारियों को दी गई है।
इस बैठक में जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायती राज अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।