विद्युत उपकेंद्र कमालपुर पर उपस्थित विद्युत कर्मचारियों को विद्युत लाइन ठीक करने में आने वाली समस्या एवं विद्युत फाल्ट ठीक करने सतर्कता बरतने का उपाय बताया गया |
![]() |
विद्युत उपकेंद्र कमालपुर उप खंड अधिकारी विद्युत सुधीर कुमार |
- विद्युत उपभोक्ता कभी भी अपनी समस्या सरकारी नंबर 94530047542 पर काल करके बताएं, होगा त्वरित समाधान
- पांच माह से रिक्त चल रहा था उपखण्ड अधिकारी कमालपुर का पद, नए ने संभाला पदभार
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
जनपद के विद्युत उपकेंद्र कमालपुर पर उप खंड अधिकारी विद्युत के रूप में सुधीर कुमार ने बुधवार को अपना पदभार ग्रहण किया और विद्युत उप केंद्र कमालपुर का निरीक्षण किया ।
इस अवसर पर उपस्थित कर्मचारियों को विद्युत लाइन ठीक करने में आने वाली समस्या एव विद्युत लाइन फाल्ट दूर करने में सतर्कता बरतने का उपाय बताया। एस एस ओ को निर्देश दिया की विद्युत फाल्ट दूर करने में लाइन मैन को लाइन ऑफ करने की फोटो शेयर करके पुष्टि करने के उपरांत ही विद्युत लाइन चालू एव बंद करें।
इससे सावधानी बनी रहेगी।इसके साथ ही उन्होंने कहा की विद्युत उपभोक्ता कभी भी अपनी समस्या सरकारी नंबर पर बताए उसका निदान किया जाएगा।समस्या हल करने में कोई लापरवाही नहीं होगी।
विद्युत बिल संशोधन,विद्युत कनेक्शन,सहित अन्य समस्या भी समय पर चल होगी ।उपभोक्ता परेशान नहीं होगे।उन्होंने इसके पूर्व गाजीपुर जनपद में अपनी सेवा देकर यहां आए है।जनता का सहयोग मिला तो उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा दी जाएगी।
इस अवसर पर बजरंगी ,सोनू गुप्ता,मुन्ना,सद्दाम सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।