चोरी के पीली व सफेद धातु के आभूषण सहित एक घड़ी, मोबाइल फोन के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार

चोरी के पीली व सफेद धातु के आभूषण सहित एक घड़ी, मोबाइल फोन के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार

अपराध व अपराधियों पर प्रभावी रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में चोरी के पीली व सफेद धातु के आभूषण सहित एक घड़ी, मोबाइल फोन के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार। 

चोरी के पीली व सफेद धातु के आभूषण सहित एक घड़ी, मोबाइल फोन के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |

आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध व अपराधियों पर प्रभावी रोकथाम व कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अनन्त चन्द्रशेखर (आई.पी.एस.), अपर पुलिस अधीक्षक सदर एवं कृष्ण मुरारी शर्मा, क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर के कुशल पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन में गगनराज सिंह प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय के नेतृत्व में थाना मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा मुखविर की सूचना के आधार पर शिवाला के पास रिंग रोड के पास से 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से चोरी किये गये पीले व सफेद धातु के आभूषण सहित मोबाइल फोन व घड़ी बरामद की गयी। 

अभियुक्तों के कब्जे से भारी मात्रा में चोरी के आभूषण, एक घड़ी, मोबाइल फोन तथा अन्य आभूषण बरामद किए गए। जिनकी पहचान मुकदमा अपराध संख्या 0320/2025, धारा 331(4), 305(A), 317(2), 112 (2) बीएनएस थाना मुगलसराय जनपद चंदौली के वादी द्वारा की गई।  गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय द्वारा अन्य आवश्यक कार्यवाही प्रचलित है।

बरामदगी विवरण
बरामद आभूषणों का कुल वजन लगभग सौ ग्राम है। जिसमें पीली धातु के मंगलसूत्र, चैन, अंगूठियां, कंगन, जिनका कुल वजन लगभग 93 ग्राम व सफेद धातु लगभग 07 ग्राम है व एक घड़ी।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता
1. धर्मेंद्र यादव पुत्र कमला यादव निवासी ग्राम अमरा थाना धानापुर जनपद चंदौली उम्र 38 वर्ष।

अपराधिक इतिहास
1.मु0अ0सं0-320/2025, धारा 331(4), 305(A), 317(2), 112(2) बीएनएस थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।
2. मु0अ0सं0-115/23 धारा 380/411/457 भादवि थाना धानापुर जनपद चन्दौली।

2. ओम प्रकाश सेठ पुत्र माता प्रसाद सेठ निवासी औसान गंज थाना जैतपुरा जनपद वाराणसी उम्र 34 वर्ष।
आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0-320/025, धारा 331(4), 305(A), 317(2), 112 (2) बीएनएस थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।


पूछताछ का विवरण
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि उनका तीसरा साथी उमेश यादव पुत्र विहारी यादव निवासी ग्राम सकरारी आज गिरफ्तार कर लिया गया इसलिए वे कही भागने की योजना बना रहे थे। 
अभियुक्त ओम प्रकाश सेठ के कब्जे से चोरी के- 
63 सफेद धातु का मीना कुल वजन 6.90 ग्राम,
01 पीली धातु अंगूठी वजन 1.05 ग्राम, 
1 पीली धातु अंगूठी बीच में काला नंगा वजन 2.75 ग्राम, 
02 अदद कंगन पीली धातु वजन 13.876 ग्राम, 
01 अदद चैन पीली धातु वजन 10 ग्राम, 
एक मंगलसूत्र पीली धात वजन 19.740 ग्राम बरामद हुआ। 

अभियुक्त ओम प्रकाश सेठ ने बताया कि वह दिनांक 20/21.06.2025 को मडिया पड़ाव के पास हुई चोरी की घटना में उमेश यादव और धर्मेंद्र यादव के साथ गया था। उसके पास जो गहना है पड़ाव में हुई चोरी से ही संबंधित है। 
अभियुक्त धर्मेंद्र यादव ने स्वीकार किया कि उसने और उमेश के साथ मिलकर 2023 से अब तक करीब 10 से अधिक चोरियां की हैं। और चुराए हुए माल को ओम प्रकाश सेठ उपरोक्त को बेच देते है।

चुराए गए कुछ गहने गौरव सेठ पुत्र दिनेश्वर सेठ निवासी ग्राम नागेपुर थाना सकलडीहा जनपद चंदौली (जिसकी दुकान सकलडीहा बाजार में तनिष्क आभूषण केंद्र के नाम से चलती है) को भी बेचा है।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में 

1. प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।
2. उ0नि0 अभिषेक शुक्ला चौकी प्रभारी जलीलपुर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।
3. हे0का0 अतुल सिंह थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।
4. हे0का0 बिपिन गुप्ता थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।
5. हे. का. मनीष सिंह थाना मुगलसराय जनपद चन्दौलीशामिल रहे |

बसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |