District Magistrate Chandra Mohan Garg and Superintendent of Police Aditya Langhe द्वारा Chandauli में crime control हेतु 01 आदतन, पेशेवर व मनबढ़ अपराधी के विरूद्ध District Ban की कार्यवाही की गई।
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ चंदौली |
जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग व पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था को स्थापित रखने व अपराध नियंत्रण के लिये चलाए जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत चन्दौली पुलिस द्वारा सक्रिय अपराधियों एवं अराजकतत्वों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है ।
इसी क्रम में विभिन्न अपराधिक क्रियाओ में संलिप्त अपराधियों पर प्रभावी अकुंश लगाये जाने तथा जनपद में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिये 01 आदतन अपराधी के विरुद्ध जिला बदर की कार्यवाही की गयी हैं। तथा इस अपराधी को 06 माह के लिए जिले की भौगोलिक सीमाओं से निष्कासित किया गया हैं। अगर इसके बाद भी कोई जनपद चंदौली की सीमा में भटकता या सक्रिय दिखा तो उसके ऊपर सख्त एक्शन पुलिस द्वारा किया जायेगा। जिला बदर अभियुक्त पर पुलिस अपनी पैनी नजरें बनाए हुए है।
जिला बदर अभियुक्त का नाम व पता-
1. पिन्टू पुत्र स्व0 कृष्णा निवासी कांशीराम आवास पाकेट संख्या 01 वार्ड नं0 05 थाना व जनपद चन्दौली
अभियुक्त पिन्टू उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-
1- मु0अ0सं0 247/2017 धारा 294, 323, 504, 506 भा०द०वि० थाना चन्दौली।
2- मु0अ0सं0 52/2024 धारा 307, 504, 506 भा०द०वि० व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना चन्दौली।

