राज्य महिला आयोग की महिला जन सुनवाई कार्यकम का 17 दिसंबर को अपरान्ह 01:00 बजे से पी०डब्लू०डी० गेस्ट हाउस, चन्दौली में किया जाना प्रस्तावित है।
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार ने बताया कि मा० सदस्य, राज्य महिला आयोग, उ०प्र० लखनऊ State Women's Commission की अध्यक्षता में महिला जन सुनवाई कार्यकम Public hearing program का आयोजन दिनांक-17.12.2025 को अपरान्ह 01:00 बजे से पी०डब्लू०डी० गेस्ट हाउस, चन्दौली में किया जाना प्रस्तावित है। जिसमें किसी भी प्रकार की पीड़ित महिलाएँ एवं बालिकाएँ पाक्सो एक्ट, लैंगिक असमानता, जमीन सम्बन्धित विवाद, घरेलू हिंसा, महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न तथा दहेज हिंसा इत्यादि से सम्बन्धित पीड़िता / महिला एवं बालिका द्वारा अपने शिकायत को स्वयं एक सादे कागज पर प्रार्थना पत्र के माध्यम से सुनीता श्रीवास्तव मा० सदस्य , राज्य महिला आयोग, उ०प्र० लखनऊ के समक्ष प्रस्तुत कर सकती है।

