हिंदी दैनिक समाचार " पूर्वांचल न्यूज प्रिंट " (डिजिटल संस्करण व वेबसाइट) का हाईकोर्ट इलाहाबाद के वरिष्ठ अधिवक्ता अरविन्द कुमार भारद्वाज को संपादक बनाया गया है।
पीएनपी नेटवर्क/ लखनऊ । हिंदी दैनिक समाचार पत्र " पूर्वांचल न्यूज प्रिंट " Purvanchal News Print (डिजिटल संस्करण व वेबसाइट) के प्रधान संपादक हरवंश पटेल Editor-in-Chief: Harvansh Patel ने रविवार को हाईकोर्ट इलाहाबाद के वरिष्ठ अधिवक्ता अरविन्द कुमार भारद्वाज को संपादक Arvind Kumar Bhardwaj as Editor बनाया है। श्री भारद्वाज आजमगढ़ जिले के मूल निवासी हैं, जो उच्च न्यायालय इलाहाबाद में राज्य विधि अधिकारी State Law Officer Allahabad High Court के रूप में कार्य कर रहे हैं। Patel
ज्ञातव्य हो कि अरविन्द कुमार भारद्वाज विश्व हिंदू परिषद (विधि प्रकोष्ठ) संयोजक उच्च न्यायालय इलाहाबाद के अलावा पंचायती राज,अल्पसंख्यक कल्याण वक्फ बोर्ड एवं हज कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर OP Rajbhar उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री प्रतिनिधि और " पावर ऑफ जस्टिस" राष्ट्रीय विधिक मासिक पत्रिका के संस्थापक एवं संपादक ,कॉन्स्टिट्यूशनल सोसाइटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष, नेहरू युवा केंद्र (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) के डीपीओ के रूप में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों कानपुर नगर एवं देहात, जालौन, बदायूं, प्रतापगढ़ एवं सिद्धार्थ नगर में काम करने के साथ-साथ विभिन्न राष्ट्रीय - अंतरराष्ट्रीय सेमिनारों एवं कार्यक्रमों के प्रतिनिधित्व का अनुभव प्राप्त है.

