व्यापार मंडल अध्यक्ष कमालपुर Shankar Prasad Gupta के मकान में शिव चंद सपेरे ने जहरीले नाग और नागिन को सोमवार की सुबह पहुंच कर जान जोखिम में डालकर पकड़ा.
- अध्यक्ष शंकर प्रसाद गुप्ता अल सुबह मकान में नाग नागिन की अटखेलियां देख भाग खड़े हुए
- सपेरे शिवचंद Snake charmer Shivchand ने Cobra and female cobra को पकड़ा, घर वालों ने ली राहत की सांस
Purvanchal News Print / Chandauli ब्यूरो चीफ दिवाकर राय
जनपद चंदौली व्यापार मंडल अध्यक्ष कमालपुर शंकर प्रसाद गुप्ता के मकान में शिव चंद सपेरे ने जहरीले नाग और नागिन को सोमवार की सुबह पहुंच कर जान जोखिम में डालकर पकड़ा |तब जाकर घर वालों ने राहत की सांस ली|
प्राप्त विवरण अनुसार उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष कमालपुर के दो रिहाएशी मकान है | एक मकान कमालपुर कस्बा में दूसरा मकान जमुर्खा गाँव में राम रजाई मार्ग के पश्चिम तरफ है |इसी मकान में अल सुबह ज़ब शंकर प्रसाद गुप्ता गये तो नाग, नागिन की अटखेलियां देख भाग खड़े हुए |
उन्होंने तत्काल Dhanapur Thana अंतर्गत भद|हूँ गाँव निवासी शिवचंद राम सपेरे को सूचित किया वह तुरंत मकान पर पहुंचकर जान जोखिम में डालकर नाग नागिन को पकड़ा तब जाकर घर वालों ने राहत की सांस ली |साँपो को देखने के लिए ग्रामीणों की काफ़ी भीड़ भी जुट गयी |

