अपर पुलिस महानिदेशक, वाराणसी जोन के अन्तर्गत आने वाले सभी 09 जिलों में आम जनमानस द्वारा अपराधिक तत्वों व असामाजिक गतिविधियों की सूचना देने की एक आसान व्यवस्था शुरू की जा रही है। इस व्यवस्था का उद्धेश्य जनता से उसके आस-पास उपलब्ध जानकारी प्राप्त करना तथा उन्हे कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने के पुनीत प्रयास में सम्मिलित करना शामिल है।
इस प्रणाली के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति गौ-तस्करी/गो-वध, शराब तस्करी, मादक पदार्थ (नशा/ड्रग्स), अवैध हथियार, महिला एवं बाल अपराध, जबरन धर्म परिवर्तन, अवैध खनन तथा किसी भी अन्य अवैध गतिविधि से संबंधित सूचना गोपनीय रुप से बिना अपनी पहचान बताये अब सीधे पुलिस तक पहुँचा सकता हैं।
सूचना इस प्रकार दें
मोबाइल पर व्हाट्सएप खोले और
WhatsApp Bot नंबर : 7839860411 पर
उपलब्ध विकल्पों के माध्यम से सूचना दर्ज करें
फोटो /वीडियो/ऑडियो/टेक्स्ट के माध्यम से साक्ष्य साझा करें
QR Code स्कैन कर भी सीधे सूचना दी जा सकती है।
उचित यह होगा कि उपरोक्त नंबर को स्थायी तौर पर अपने मोबाइल
में पुलिस सतर्क मित्र के नाम पर सेव कर लें।
सूचना देने वाले की बनी रहेगी गोपनीयता
सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय एवं सुरक्षित रहेगा। सूचना देने वाले का नाम अथवा मोबाइल नंबर किसी भी स्तर पर प्रदर्शित नही होगा।
सूचना पर होगी त्वरित कार्यवाही
प्राप्त सूचना पर संबंधित अधिकारी द्वारा तत्काल एवं प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी तथा कृत कार्यवाही की जानकारी WhatsApp के माध्यम से सूचनाकर्ता को दी जायेगी।
ये की गयी जन अपील
पुलिस प्रशासन आम नागरिकों से अपील करता है कि वे निर्भीक होकर अवैध गतिविधियों की सूचना दें और पुलिस का सहयोग करें। जनसहयोग से ही अपराध-मुक्त, सुरक्षित एवं शांत समाज की स्थापना संभव है।
आइए, अपराध-मुक्त समाज बनाने में पुलिस का सहयोग करें।