यूपी सरकार ने उत्तर प्रदेश न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (UPNEDA) में 88 लंबे समय के टेम्पररी पदों पर Permanent appointment को मंज़ूरी दे दी है।
Purvanchal News Print / Lucknow : योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (UPNEDA) में 88 लंबे समय के टेम्पररी पदों पर परमानेंट नियुक्ति को मंज़ूरी दे दी है। सोमवार को एक सरकारी आदेश जारी किया गया। इस फ़ैसले से UPNEDA में ह्यूमन रिसोर्स की स्थिरता पक्की होगी और राज्य में चल रहे रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स को मज़बूती मिलेगी।
इन पदों पर होगी परमानेंट नियुक्ति
सरकारी आदेश के मुताबिक, UPNEDA में अलग-अलग कैटेगरी के 88 टेम्पररी पदों पर परमानेंट नियुक्ति होने से कर्मचारियों को मौजूदा सरकारी नियमों के हिसाब से सैलरी, अलाउंस, बोनस और दूसरे फ़ायदे मिलेंगे। आदेश में साफ़ किया गया है कि इन पदों पर परमानेंट नियुक्ति से डिपार्टमेंट का काम चलता रहेगा और प्रोजेक्ट्स को लागू करने में आने वाली एडमिनिस्ट्रेटिव रुकावटें खत्म होंगी।
सरकारी आदेश में यह भी कहा गया है कि इन पदों से जुड़े खर्च पहले से मंज़ूर बजट एलोकेशन से पूरे किए जाएंगे। इसके लिए किसी और फ़ाइनेंशियल मंज़ूरी की ज़रूरत नहीं होगी। सरकार ने ज़िम्मेदार डिपार्टमेंट और अधिकारियों को भी आदेश का पालन करने के निर्देश दिए हैं। सरकार के इस फ़ैसले को UPNEDA के एडमिनिस्ट्रेटिव स्ट्रक्चर को मज़बूत करने और राज्य में रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर को नई रफ़्तार देने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
इन पोस्ट के लिए मिली मंज़ूरी
सरकारी आदेश से परमानेंट किए गए पोस्ट में डायरेक्टर, सेक्रेटरी और हेड ऑफ़ प्रोजेक्ट्स, सीनियर प्रोजेक्ट ऑफिसर, सीनियर असिस्टेंट, सीनियर क्लर्क, जूनियर क्लर्क और क्लास IV के पोस्ट शामिल हैं। कुल 88 पोस्ट को परमानेंट स्टेटस दिया गया है और अब उन्हें रेगुलर एडमिनिस्ट्रेटिव स्ट्रक्चर का हिस्सा माना जाएगा।
एनर्जी प्रोजेक्ट्स को मिलेगा बढ़ावा
एडमिनिस्ट्रेटिव सूत्रों के मुताबिक, UPNEDA के ज़रिए राज्य में सोलर एनर्जी, रूफटॉप सोलर, बायोएनर्जी और दूसरे रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स चलाए और बढ़ाए जा रहे हैं। इन पोस्ट के परमानेंट स्टेटस से प्रोजेक्ट्स की प्लानिंग, मॉनिटरिंग और इम्प्लीमेंटेशन ज़्यादा असरदार तरीके से हो पाएगा। इससे राज्य में एनर्जी सेल्फ-सफिशिएंसी की दिशा में सरकार की कोशिशों में भी तेज़ी आएगी।

