योगी सरकार: कोरोना के बीच खरीदे जाएंगे किसानों के गेंहू, क्रय केंन्द्र ऑनलाइन 15 अप्रैल से शुरू करेंगे पंजीकरण

योगी सरकार: कोरोना के बीच खरीदे जाएंगे किसानों के गेंहू, क्रय केंन्द्र ऑनलाइन 15 अप्रैल से शुरू करेंगे पंजीकरण

  Lucknow, पूर्वांचल न्यूज प्रिंट। कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे के बीच सरकार गरीब, किसान तथा मजदूरों के साथ खड़ी नजर आ रही है। सरकार ने किसानों की मदद के लिए खाद तथा बीच क्रय केंद्र खोलने के साथ ही अब 15 अप्रैल से गेंहूं की खरीददारी भी शुरू कर देगी।
इस दौरान क्रय सभी केंद्रों पर किसानों की भीड़ रोकने के लिए सरकार ऑनलाइन टोकन व्यवस्था लागू होगा। इन क्रय केंद्रों पर मौजूद किसानों का गेहूं उसी दिन खरीदने के निर्देश दिये गए हैं, जिस दिन वे क्रय केंद्र पर ले जाएं।
 यहां प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद देवेश चतुर्वेदी और खाद्य आयुक्त मनीष चौहान की ओर से विभिन्न क्रय एजेंसियों और संभागीय खाद्य नियंत्रकों के गेहूं की खरीद को लेकर एक साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान यह निर्देश दिये गए।
गेहूं बिक्री के इच्छुक किसान क्रय केंद्र प्रभारियों से संपर्क कर या उन्हें फोन करके अपना कृषक पंजीकरण नंबर बताएंगे और उनसे क्रय केंद्र पर बिक्री के लिए संभावित तारीख आवंटित किया जाएगा। इस अनुरोध पर क्रय केंद्र प्रभारी तत्काल ऑनलाइन टोकन जेनरेट कर देंगे। यह टोकन एसएमएस के माध्यम से किसान के पंजीकरण प्रपत्र में दर्ज मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा। क्रय केंद्र प्रभारियों का जिलावार और संस्थावार नाम व फोन नंबर खाद्य विभाग के पोर्टल पर खरीद सारांश के लिंक गेहूं क्रय केंद्रों का विवरण हमेशा मौजूद रहेगा। यदि किस वजह से पहले से कोई किसान पंजीकृत नहीं है तो उन्हें यह सुविधा अपना आधार कार्ड ले जाने पर क्रय केंद्र प्रभारी द्वारा मौके पर ही उसके फोटो पहचान पत्र, बैंक पासबुक और खतौनी की प्रति के आधार पर उनका पंजीकरण सुनिश्चित कर लेगा।