चन्दौली, पूर्वांचल न्यूज प्रिंट। डीएम नवनीत सिंह चहल ने बताया कि कोराना महामारी से बचाव हेतु देश व्यापी लाॅक डाउन चल रहा है। लाॅक डाउन से जनपद के दिहाड़ी मजदूर, पथ विक्रेताओं ठेला, खोमचा, फेरीदारों, रिक्शा, ई-रिक्शा, पल्लेदार आदि का व्यवसाय बंद होने से उन्हें आर्थिक समस्या से न जूझना पड़े इसके लिए ऐसे व्यक्तियों को सरकार द्वारा रू0 1000 की धनराशि उन्हें प्रदान की जा रही है। यह सरकार की ओर से एक प्रयास है कि उन्हें अपने जीवनयापन में कठिनाई न हो। उन्होनें बताया कि डीबीटी के माध्यम से ऐसे श्रमिकों को प्रति व्यक्ति एक हजार रूपये (रू0 1000) की धनराशी की दर से उनके खाते में प्रेषित किया गया है।
जनपद के नगर निकायों एवं नगर पालिका में इस योजना से कुल 1580 लोगों को लाभान्वित किया गया। पीडीडीयू नगर के नगर पालिका में 1048, नं0पं0 सैयदराजा में 90, नं0पं0 चकिया में 92 एवं नं0पं0 चन्दौली में 350 लोगों को डी0बी0टी0 के माध्यम से धनराशि प्रेषित कर दी गई है।
इसी प्रकार जनपद के ग्राम पंचायतों में 1870 लोगों को लाभान्वित किया गया। सकलडीहा विकास खंड में 399, विकास खंड नौगढ़ में 595,शहाबगंज विकास खण्ड में 77, विकास खण्ड चहनियां में 204, विकास खण्ड धानापुर में 79, विकास खण्ड बरहनी में 64, विकास खंड नियमताबाद में 121,चकिया में 256 एवं चंदौली में 75 लोगों को डी0बी0टी0 के माध्यम से भेजकर लाभान्वित किया गया।