मई दिवस : "श्रमिक वर्ग एकजुट होकर अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर भाजपा सरकार व उसके कारपोरेट साथियों की चालों को विफल करें"

मई दिवस : "श्रमिक वर्ग एकजुट होकर अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर भाजपा सरकार व उसके कारपोरेट साथियों की चालों को विफल करें"



माकपा कार्यालय में लाकडाउन के नियम का पालन करते हुए माकपा, भाकपा, मजदूर किसान मंच ने मनाया मई दिवस◆

चन्दौली, पूर्वांचल न्यूज प्रिन्ट:  श्रमिक वर्ग की एकजुटता के अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर भाजपा सरकार व उसके दोस्त कारपोरेट घरानों के श्रमिक वर्ग पर हर हमले का प्रतिवाद करना ही मई दिवस पर शहीद मजदूरों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी, उक्त बातें आज वैश्विक महामारी में लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए माकपा कार्यालय पर मई दिवस मनाया गया.
वक्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार वैश्विक महामारी को अपने पहलें से मौजूद जन विरोधी मजदूर विरोधी श्रम कानून में सुधार के एजेंडे को आग बढ़ाने के एक अवसर के रूप में लेना चाहती हैं ताकि इनके दोस्त कारपोरेट घरानें गरीब, मेहनतकश श्रमिक वर्गों का शोषण कर सकें! 
वक्ताओं ने कहा कि आज देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले श्रमिकों को बेसहारा छोड़ दिया गया हैं. वह भूख व बिमारी से वे हाल हैं.                                                    लेकिन सरकार बड़े कॉर्पोरेट घराने व व्यावसाईयों को रियायतें और प्रोत्साहन दे रहीं हैं और आज बड़ी संख्या में प्रवासी श्रमिकों और असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मेहनतकश श्रमिकों को कोरोना में संकट का सामना करना पड़ रहा हैं.                                                          सरकार वैश्विक महामारी के कारण वित्तीय संकट का सामना करने के लिए कॉर्पोरेट घराने पर टैक्स लगाने की जगह सरकारी कर्मचारी के  वेतन से एक दिन की मजदूरी काटकर और मंहगाई भत्ता पर रोक लगाकर हल करना चाहतीं हैं जो  अन्याय है.
उन्होंने कहा कि आज श्रमिकों के हीत के लिए वैश्विक महामारी में लाकडाउन के नियमों को पालन करते हुए विरोध दर्ज कराकर ही मई दिवस पर   मेहनतकश श्रमिकों की एकजुटता ही शहीद श्रमिकों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
लाल झण्डा रोहण पूर्व विधायक दीनानाथ सिंह यादव, ने किया शहीद वेदी पर स्वराज अभियान के नेता व मजदूर किसान मंच के जिला प्रभारी अजय राय, माकपा जिला मंत्री राम अचल यादव, किसान नेता लालचंद यादव, समाजसेवी डा० गीता शुक्ला, भाकपा नेता शिवमुरत राम ने किया!