चन्दौली: हर्बल खेती के माध्यम से लोगों की प्रतिरोधक क्षमता व किसानों की आय बढ़ाने की योजना
Harvansh Patel6/07/2020 06:29:00 pm
By: श्रीराम तिवारी
चन्दौली (उत्तर प्रदेश): आयुष मंत्रालय द्वारा नेशनल मेडिसिनल प्लांट बीएचयू आयुर्वेद के सानिध्य में गंगा किनारे बसे 10 जिलों को चयनित कर हर्बल खेती के माध्यम से लोगों के प्रतिरोधक क्षमता व किसानों की आय बढ़ाने की योजना बना रखी है. "इसके तहत रविवार को लिटिल फॉक्स गुरुकुलम कैली के प्रांगण में गोष्ठी का आयोजन किया गया था. जिसमें गिलोय मिशन के जिला कोऑर्डिनेटर बीएचयू यशवंत यादव व आयुष पाठक द्वारा किसानों और ग्राम प्रधानों को गिलोय के प्रति लोगों को जागरूक किया गया.
कहा कि इस कोरोना का अभी तक कोई उपचार या दवा नहीं तैयार हुई है. इस स्थिति में बीएचयू आयुर्वेद संस्थान ने सरकार के सहयोग से यह निर्णय लिया है कि प्रत्येक ग्राम पंचायतों में गिलोय का पौधा लगाकर लोगों के प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाया जाए. जिससे लगभग 80% रोग अपने आप समाप्त हो जाएंगे. इसके लिए बकायदा बीएचयू संस्थान द्वारा निःशुल्क गिलोय का पौधा ग्रामीणों का चयन कर वितरित करने का निर्णय लिया है. "इसके लिए भारत सरकार ने बकायदा 4000 करोड़ का बजट भी पास कर दिया है. जिससे हर्बल खेती को बढ़ावा दिया जा सके। इससे किसानों की आय में भी काफी बढ़ोतरी होने की उम्मीद आयुर्वेद संस्थान ने जताई है." इस मौके पर विद्यालय के चेयरमैन सत्यकेतु जायसवाल, डायरेक्टर विशाल जायसवाल, अनूप रघुवंशी,रवि कांत मिश्र, श्रवण यादव ,बबलू प्रधान, जितेंद्र पांडे ,राजेश दिवेदी, महेश पासवान, कल्पराम आदि लोग मौजूद रहे।