![]() |
फोटो:इश्तेहार चस्पा करती पुलिस |
दुर्गावती (कैमूर): बिहार राज्य के कैमूर जनपद के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत छावो गांव निवासी लालू यादव उर्फ विकास यादव पिता तेज बहादुर यादव के घर पर दुर्गावती पुलिस के द्वारा इश्तेहार चिपकाया गया. पुलिस कुर्की व जब्ती की कार्रवाई करेगी.
दुर्गावती क्षेत्र के छावो पथ मार्ग में कुछ दिनों पहले एक ट्रक लूट कांड हुआ था,
जिसमें सात आरोपियों का नाम सामने आया था. इन सातों आरोपियों में से 6 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
और शातिर अपराधी लालू यादव अभी भी पुलिस के पकड़ से दूर है. हालांकि पुलिस उसके कई ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है
लेकिन उसका अभी तक कोई अता पता नहीं चल पाया है. अब उसके खिलाफ कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जा रही है.
![]() |
फोटो: कुर्की जब्ती की नोटिस चस्पा |