दुर्गावती (कैमूर): प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जनार्दन पुर के वार्ड संख्या-8 में सरकार के द्वारा लगाए गए जल नल सात निश्चय योजना के तहत पानी टंकी का सप्लाई से ग्रामीण खेत की सिंचाई कर रहे हैं. इसकी शिकायत के बाद भी अधिकारी मौन हैं.
क्या कहते हैं ग्रामीण जनता:
गांव वाले दीपक पांडे अलगू शाह राजकुमार सेठ जवाहर सेठ अनिल शर्मा बिरजू शर्मा सुनील शर्मा विनोद शर्मा सुशील शर्मा राजेंद्र शर्मा नगीना शर्मा जवाहिर शर्मा बचाई पांडे सुनीता देवी शिव प्रकाश शर्मा शेषनाथ द्विवेदी गोरखनाथ द्विवेदी अमरनाथ द्विवेदी पारस हजाम रामदुलार हजाम कोमल हजाम दीनानाथ पांडे प्रवीण कुमार पांडे प्रिंस कुमार पांडे प्रवेश चंद्र पांडे राकेश कुमार गुप्ता जमुना साह संदीप कुमार गुप्ता रमेश साह गिरजा शाह दिलीप गुप्ता पुलकित पांडे पप्पू सेठ प्रेम चंद्र पांडे आदि लोगों ने बताया कि बिहार सरकार के द्वारा लगाए गए जल नल योजना के तहत पानी टंकी तो लगा दिया गया है लेकिन उसका लाभ ग्रामीण जनता को नहीं मिल पा रहा हैं.
वहीं कुछ दबंग किस्म के लोग पानी टंकी से अपने खेत की सिंचाई कर रहे हैं. सभी ग्रामीणों ने दुर्गावती प्रखंड विकास पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर मांग की है कि नल जल योजना का सही उपयोग कराया जाए. आवेदन में लिखा है कि ग्राम पंचायत जनार्दन पुर अवरिहा निवासी वार्ड संख्या आठ में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत जल नल योजना का कार्य किया गया है.
इस योजना के द्वारा वार्ड के प्रत्येक ग्रामीणों के घरों में तीन नल लगाने की योजना थी.
लेकिन अभी तक अधिकतर घरों में नल नहीं लग पाया है.
ग्रामीणों के सहमति के बिना वार्ड के निचले स्तर पर बोरिंग के कारण जहां लगा है वहां पर पानी नहीं आता है. वार्ड सदस्य के द्वारा बिना आम सभा कराए ही नल जल आपरेटर को रखा गया है. रिपोर्ट:संजय मल्होत्रा