सकलडीहा/चन्दौली: जनपद के सकलडीहा विकास खंड के ताजपुर के 60 वर्षीय सेवानिवृत्त ग्राम विकास अधिकारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर गांव में खलबली मच गई. स्वास्थ्य विभाग की टीम एम्बुलेंस से सेवानिवृत्त कर्मचारी को कोरनाटाइन सेंटर ले गयी. इसके अलावा खगवल गांव का 28 वर्षीय अनुदेशक और झांसी में 30 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजीटिव आने पर अधिकारियों के निर्देश पर तीनों गांव को हॉट स्पॉट कराते हुए सील करा दिया गया. गांव को सेनेटराइज करते हुए डोर टू डोर व्यवस्था मुहैया कराने का निर्देश दिया गया. ताजपुर गांव के सेवा निवृत्त 60 वर्षीय ग्राम विकास अधिकारी की एक सप्ताह पूर्व से तबीयत खराब होने पर जिला अस्पताल में जांच कराया गया था. रविवार की देर रात जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर गांव में खलबली मच गया. अधिकारियों के निर्देश पर गांव हॉट स्पॉट होने पर ग्राम प्रधान अमित सिंह ने कर्मचारियों के सहयोग से गांव को सील कराया. इसके अलावा खगवल गांव के 28 वर्षीय अनुदेशक और झांसी गांव में 30 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव होने पर गांव को हॉट स्पॉट कर दिया गया है। इस बाबत एसडीएम प्रदीप कुमार ने बताया कि सभी गांव को हॉट स्पॉट कराते हुए गांव को सेनेटराइज कराने का निर्देश दिया है.
स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक की रिपोर्ट पॉजीटिव: सकलडीहा कस्बा में संचालित स्टेंट बैंक के शाखा प्रबंधक की रिपोर्ट पॉजीटिव आने पर बैंक को बंद कर दिया गया.इसके अलावा बैंक के चार कर्मचारी सहित गार्ड, एटीएम गार्ड व दो अन्य कर्मचारियों की ब्लड जांच के लिये सैम्पल लिया गया. उच्चाधिकारियों के निर्देश पर बैंक को एतिहात के तौर पर बंद कर दिया गया है.
रिपोर्ट: श्रीराम तिवारी