![]() |
फोटो: कर्मनाशा नदी पर बना पूल |
दुर्गावती (कैमूर) : यूपी-बिहार बॉर्डर ओर कर्मनाशा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ जाने से डायवर्शन रोड पर पानी चढ़ गया है. एनएचआई विभाग ने डायवर्शन से परिचालन को रोक दिया है. राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन सड़क के दक्षिणी लेन में डायवर्सन के बगल में बने स्टील ब्रिज से आवागमन को चालू है. बिहार से उत्तर प्रदेश में जाने वाले वाहनों को स्टील ब्रिज से आवागमन कराया जा रहा है.
और वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश से बिहार में प्रवेश करने के लिए पुरानी जीटी रोड के ब्रिटिश काल की पुलिया से आवागमन को चालू कराया गया.
उल्लेखनीय हो बीते 28 दिसंबर 2019 को राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन सड़क पुलिया का पाया टूट गया था. इसके बाद पुल से वाहनों का परिचालन बंद हो गया था. हालांकि कुछ दिनों के बाद एनएचआई विभाग के द्वारा पुल के दोनों तरफ डायवर्शन रोड बना दिया गया.और आवागमन को चालू कराया गया था.
![]() |
फोटो: कर्मनाशा नदी का बड़ा पानी |
लेकिन बरसात के दिनों में कर्मनाशा नदी में पानी बढ़ जाने से दोनों डायवर्सन पर पानी उफान मार रहा है. जिसको लेकर डायवर्सन से आवागमन को रोक दिया गया है.