दुर्गावतीके/कैमूर: यूपी-बिहार बॉर्डर कर्मनाशा नदी में 25 करोड़ रूपए की लागत से बने डायवर्शन पुल पर नदी का जलस्तर बढ़ने से टूट गया है.
उसके बाद 11 करोड़ की लागत से बने स्टीलब्रिज पुलिया से बालू की ओवरलोड ट्रकों को पार कराया जा रहा था.
ओवरलोडेड ट्रक स्टील ब्रिज पर दौड़ने से स्टील ब्रिज ध्वस्त होने की आशंका जताई जा रही है. जिसको लेकर एनएचआई विभाग की टीम ने बालू की गाड़ियों को स्टील ब्रिज पर जाने से रोक लगा दिया है. इस रोक के शुरू होते ही सड़क पर भीषण जाम लग गया है.
जिससे क्षेत्रीय ग्रामीणों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन सड़क कर्मनाशा नदी में स्टैंडर्ड स्टील ब्रिज की भार क्षमता 50 से 55 टन निर्धारित किया गया है. उसके बावजूद भी 100 टन ओवरलोड ट्रकें लगातार स्टील ब्रिज पर दौड़ते नजर आ रही है.
जिसको देखते हुए एनएचआई विभाग की टीम ने सोमवार की दोपहर में रोक लगा दिया. ततपश्चात राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन सड़क पर बालू के ट्रकों की लंबी कतारें लग गई और सड़क जाम शुरू होने लगा. स्थानीय लोगों की मानें तो स्टील ब्रिज पर ओवरलोड ट्रक दौड़े या ना दौड़े लेकिन कर्मनाशा नदी का जलस्तर जैसे ही उफान पर होगा स्टील ब्रिज भी ध्वस्त हो जाएगा. Report:Sanjay Malhotra