मौसम अलर्ट: 23-24 जून को हल्की वर्षा होने पूरी संभावना

मौसम अलर्ट: 23-24 जून को हल्की वर्षा होने पूरी संभावना

मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान आंकड़े बताते हैं कि इस सप्ताह 23-24 जून को हल्की वर्षा होने पूरी संभावना है।

मौसम विभाग की चेतावनी

चन्दौली/पूर्वांचल। मौसम विज्ञान विभाग द्रारा प्राप्त मौसम पूर्वानुमान आंकड़े बताते हैं कि इस सप्ताह 23-24 जून को हल्की वर्षा होने तथा बाकि दिन वर्षा नहीं होने की संभावना है। साथ ही बादल छाए रहने का अनुमान है।

न्यूनतम तापक्रम 25 डिग्री सेंटीग्रेड रहने की संभावना

खबर है कि उस दौरान औसत अधिकतम तापमान 33.0 से 36.0 डिग्री सेंटीग्रेड के मध्य, न्यूनतम तापमान 25.0 से 27.0 डिग्री सेंटीग्रेड के मध्य एवं आर्द्रता 69% से 92% के मध्य तथा सामान्य गति से ज्यादातर पूर्व-पश्चिम दिशा की ओर हवा चलने की संभावना है।

कृषि वैज्ञानिकों ने कहा, किसान रहें सावधान

चन्दौली कृषि विज्ञान केन्द्र वरिष्ठ वैज्ञानिक एवम अध्यक्ष डॉ. एस. पी. सिंह तथा  कृषि विज्ञान केन्द्र, चन्दौली के कृषि मौसम वैज्ञानिक कृष्ण मुरारी पाण्डेय ने किसानों को पौध रोपण की सलाह दी है।

उन्होंने किसानों भाइयों को सलाह देते हुए बताया कि आम, सहजन, अमरुद, आवला आदि फलदार पौधों को उनकी मानक दूरी के अनुसार पूर्व में खोदे गये गढ़ों में रोपित कर दे।

खेतों में ढ़ैचा की करें बुवाई

किसान भाइयों को सलाह है की 45 दिन के बाद ढ़ैचा की फसल का खेत में पलटाई कराये।

धान की नर्सरी में खरपतवार

किसान भाइयों को सलाह है कि धान की नर्सरी में खरपतवार नियंत्रण हेतु नामिनी गोल्ड @ 250 मिली प्रति हेक्टर या साथी @ 200 ग्राम प्रति हेक्टर की दर से छिड़काव करें। 

उर्द की बुवाई जल्द से जल्द करें

किसानों भाइयों को सलाह है की उर्द की बुवाई इस सप्ताह कर सकते है। बीज किसी प्रमाणित स्रोत से ही खरीदें। किस्मे- नरेंद्र उर्द-1, नरेन्द्र उर्द-2, पंत उर्द-35, शेखर-1, शेखर-2, आजाद-1, आजाद-2 आदि| बीजों को बोने से पहले अवश्य उपचार कर लें । 

नीबू से फल गिरने से रोकें

 किसानों को सलाह है नींबू में फल गिरने से रोकने के लिए प्लानोफिक्स (planofix) पादप हार्मोन्स का @ 1 मिलीलीटर प्रति 4 लीटर पानी के साथ घोल कर छिडकाव करें।

अनार में रोग की दवा जरूरी 

किसानों को सलाह है की अनार में फलों की तितली की रोकथाम के लिए इमिडाक्लोप्रिड @ 1.5 मि.ली./लीटर पानी के साथ छिड़काव करें।

पशुओं को बीमारी से बचाएं

किसानों को सलाह है की गाय को हेमोरेजिक सेप्टिसीमिया (गलघोटू) एवम ब्लैक क्वार्टर (लकड़ी) का टिका  लगवाएं।