PM मोदी के "100 किसान ड्रोन योजना" उदघाटन के दूसरे दिन बक्सर में सफल परीक्षण

PM मोदी के "100 किसान ड्रोन योजना" उदघाटन के दूसरे दिन बक्सर में सफल परीक्षण

 देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने " 100 किसान ड्रोन "योजना का उद्घाटन किया कि दूसरे दिन ही बिहार के बक्सर में किसानों ने इसका परीक्षण भी पूरा कर लिया|  

उड़ान भरने को तैयार किसान ड्रोन, फोटो-pnp

● रजिस्टर्ड कृषक ग्रुप को 75 फीसदी सब्सिडी, किसानों की किस्मत बदलने की तैयारी शुरू 

पूर्वान्चल न्यूज़ प्रिंट, बक्सर। अभी शनिवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने " 100 किसान ड्रोन "योजना का उद्घाटन किया कि दूसरे दिन ही बिहार के बक्सर में किसानों ने इसका परीक्षण भी पूरा कर लिया| किसानों की किस्मत बदलने की तैयारी शुरू हो गयी है ड्रोन खरीदने के लिए रजिस्टर्ड कृषक ग्रुप को 75 फीसदी सब्सिडी मिलेगी|


खबर है कि बक्सर जिले के चौसा प्रखंड अंतर्गत गोसाईगंज गांव में ड्रोन के जरिए खेतों में  यूरिया और कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया गया। इस सफल परीक्षण को अंजाम देने वाले एक्सपर्ट कहना है कि किसान ड्रोन का उपयोग सिर्फ कीटनाशक दवाओं के छिड़काव तक ही सीमित नहीं है, इसका व्यापक स्तर पर इस्तेमाल किया जा सकता है।  इससे खेती करने के लिए तौर-तरीकों में बदलाव आएगा और साथ ही तेजी से रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे  . आगे, हम बता रहे हैं कि इस ड्रोन का कृषि में कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है और इसे रोजगार की कितनी संभावना है:-

ड्रोन के इस्तेमाल का सही तरीका और रोजगार के अवसर 


बिहार के बक्सर में किसान ड्रोन के सफल परीक्षण के बारे में एक्सपर्ट राधेश्याम सिंह कहते हैं कि किसानों को परंपरागत खेती से छुटकारा तो मिलेगा और साथ ही उत्पादन लागत पर भी इसका सीधा असर पड़ेगा। 

किसान ड्रोन के फायदे 


● किसान ड्रोन का उपयोग करके काफी कम समय में ही खाद कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कर सकेंगे। 20 मिनट में आपका साढ़े तीन एकड़ एक खेत में छिड़काव कर लिया जाएगा। मतलब है कि मात्र 6 मिनट में प्रति एकड़ खाद व दवा का छिड़काव हो जाएगा। इससे फायदा यह हुआ की खेती में समय पैसे की बचत के साथ रोजगार के अवसर भी बढ़ गए।  

 ● कोई किसान ड्रोन में 10 लीटर की टंकी लगी है जो 1 एकड़ खेत में उगाए गए फसलों पर दवा का छिड़काव पूरा करेंगई। जब यह खत्म हो जाएगा तो सिर्फ वापस आकर उसने ही लीटर दवा अथवा खाद लेकर पुनः काम होने लगेगा। 

● यह प्रक्रिया आप कई बार इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें खास बात यह है कि इस प्रक्रिया को दौरान फसल की कोई भी ऐसी जगह खाली नहीं रह जाएगा जहां खाद और दवा का छिड़काव न हुआ हों। यह प्रक्रिया बार-बार सही तरीके से दोहराया सकता है। 

●जब पूर्व में दवा व खाद का छिड़काव किसान करता था तो, उसके स्वास्थ्य पर हानिकारक प्रभाव पड़ता था और विषैले जीव जंतुओं  के काटने का बना रहता था।  इस ड्रोन से ऐसा कुछ नहीं होगा।  

 ● ड्रोन में हाई लेवल सेंसर और कैमरे लगे होते हैं।  यह 25 मीटर पहले ही पेड़  या अन्य कोई तार तो देखते ही यह रास्ता बदलते हुए कार्य करता रहेगा। 

●किसान ड्रोन लगने वाले सेंसर खेतों के में नमी के साथ पौधों में लगने वाले रोगों की भी पहचान कर सकेगा और ड्रोन से अपने आप भूमि की आसानी से पैमाइश भी कर सकते हैं।  

  किसान ड्रोन से रोजगार के कितने अवसर 

●आप चाहें तो इससे छोटे व अन्य दूसरे किसानों के खेत में दवा खाद की छिड़काव करके कमाई भी कर सकते हैं। इसके लिए 200 से ₹300 तक रुपए वसूल सकते है, क्योंकि इससे किसान को समय और पैसा दोनों की बचत हो जाती है।  

● कोई भी युवा महज 5 दिन भी ट्रेनिंग करके किसान ड्रोन को चलाने की योग्यता प्राप्त कर सकता है, ड्रोन संचालित करके भी कमाई की जा सकती हैं।  जो युवक 18 वर्ष के हो चुके हैं, उन्हें ड्रोन के चलाने की उन्हें अनुमति है। 
 

रजिस्टर्ड कृषक ग्रुप को 75% सब्सिडी 

ड्रोन को चलाने यानि पायलट का प्रमाण पत्र के लिए कई संस्थाएं ट्रेनिंग भी देती हैं। एक अनुमान के मुताबिक  देश में 13-14 मान्यता प्राप्त था संस्थाएं हैं, जो ड्रेन चलाने के लिए प्रशिक्षण देतीं है। ड्रोन संचालन में महिलाओं को क्या विशेष अवसर मल सकता है।

 सरकारी अफसरों की मानें तो खरीद पर रजिस्टर्ड कृषक ग्रुप को 75% सब्सिडी है. अगर आप किसानों का रजिस्टर्ड  ग्रुप बनाया है तो ड्रोन की खरीदारी करने के लिए उस ग्रुप को सरकार से 75% सब्सिडी पर  मिल सकता है।  इसमें उन किसानों को प्राथमिकता दी जाती है जा रही है जो किसान जेम पोर्टल पर रजिस्टर्ड है।  कोई युवक एग्रीकल्चर से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है तो वह कस्टमर हायरिंग सेंटर भी खोल सकता है। 
ऐसे लाभार्थियों को सरकार 40 से 100% तक सब्सिडी दे रही है ताकि ड्रोन को कृषि क्षेत्र में काफी उपयोग किया जा सके।  
Purvanchal News Prin की यह खबर आपको को कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं.खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें.