UP में तबादलों का दौर अभी भी जारी है, आज डीजी जेल एसएन साबत ने 17 जेलरों का तबादला कर दिया है |
लखनऊ / पीएनपी। यूपी में तबादलों का दौर अभी भी जारी है। आईएएस और पीसीएस अफसरों के तबादले के बाद बड़ी खबर उत्तर प्रदेश के कारागार विभाग से आ रही है। डीजी जेल एसएन साबत ने आज 17 जेलरों का तबादला कर दिया है।
इनमें सात जेलरों का समय पूरा होने की वजह से तबादला हुआ है। वहीं शैलेंद्र प्रताप सिंह को बिजनौर से प्रयागराज, राजेश कुमार सिंह को आगरा से मुजफ्फरनगर पंकज कुमार सिंह को खीरी से आदर्श कारागार लखनऊ, अजय कुमार को लखनऊ से जौनपुर, सतीश चंद्र त्रिपाठी को बस्ती से इटावा, कमलेंद्र प्रताप सिंह को बरेली से अलीगढ़ और राजेश कुमार राय-1 को शाहजहांपुर से प्रतापगढ़ भेजा गया है।
जबकि, राजेश कुमार को सुल्तानपुर से मऊ, राजेश कुमार पांडेय को प्रतापगढ़ से शाहजहांपुर, रंजीत कुमार सिंह को केंद्रीय कारागार नैनी से जिला कारागार संतकबीरनगर, नागेश सिंह को मऊ से आगरा, वीरेंद्र कुमार वर्मा को बांदा से सुल्तानपुर, प्रदीप कुमार कश्यप को गोरखपुर से एटा, राजीव कुमार सिंह को उन्नाव से गौतमबुद्धनगर, कुलदीप सिंह भदौरिया को जौनपुर से गाजियाबाद, अपूर्वव्रत पाठक को बरेली से बस्ती और कारागार प्रशिक्षण संस्थान से संबंद्ध चल रहे योगेश कुमार को बांदा भेजा गया है।
और भी खबरें .....