लखनऊ : फैमिली हेल्थ इंडिया के तत्वावधान में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित

लखनऊ : फैमिली हेल्थ इंडिया के तत्वावधान में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित

स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से फैमिली हेल्थ इंडिया द्वारा एम्बेड परियोजना अन्तर्गत तीन दिवसीय फील्ड कार्यकर्ताओं का राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। 


 राज्य सूचना आयुक्त पीएन द्विवेदी ने कहा - इस दिशा में निरन्तर प्रयास एवं सामुदायिक सहयोग से ही किसी क्षेत्र को मलेरिया एवं डेंगू से मुक्त रखा जा सकता
 
संयुक्त निदेशक डा. विकास सिंघल ने ग्रामीण क्षेत्रों में विलेज हेल्थ सेनिटेशन न्यूट्रीशन कमेटी को उपयोगी बनाए जाने पर बल दिया 

वरिष्ठ अधिवक्ता वं स्टेट लाॅ आफिसर अरविन्द भारद्वाज ने आमजन हेतु स्वास्थ्य के अधिेकारों पर विस्तृत चर्चा किया 

मण्डलीय कीट विज्ञानी डाक्टर अलका चौधरी ने मच्छर जनित बीमारी डेंगू, एवं मलेरिया, के लिए जिम्मेदार मच्छरों एवं इनसे बचने के उपाय पर चर्चा की 

वरिष्ठ मलेरिया इंस्पेक्टर समीउल्लाह खान ने कहा हर बुखार के रोगियों की जांच होनी चाहिए,

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट / लखनऊ । यहां फैमिली हेल्थ इंडिया के तत्वावधान में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया , जिनमें आठ जनपदों के सभी प्रशिक्षार्थी की सहभागिता रही। स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से फैमिली हेल्थ इंडिया द्वारा एम्बेड परियोजना अन्तर्गत तीन दिवसीय फील्ड कार्यकर्ताओं का राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। 

लखनऊ : फैमिली हेल्थ इंडिया के तत्वावधान में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित

आठ जनपदों के सभी 80 प्रशिक्षार्थी-व्यवहार परिवर्तन संचार सुगमकर्ता की सहभागिता रही। प्रशिक्षण के प्रथम दिवस उद्घाटन के उपरांत अपने संबोधन में संयुक्त निदेशक डा.विकास सिंघल ने ग्रामीण क्षेत्रों में विलेज हेल्थ सेनिटेशन न्यूट्रीशन कमेटी को उपयोगी बनाए जाने एवम इसे और अधिक सुदृढ करने की आवश्कता पर बल दिया । 
लखनऊ : फैमिली हेल्थ इंडिया के तत्वावधान में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित

उन्होंने कहा की बीसीसीएफ इस दिशा में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। मलेरिया के पूर्ण इलाज पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि मलेरिया के दवा की पहली खुराक सेवा प्रदाता द्वारा अपने सामने ही खिलानी चाहिए, साथ ही मरीज को जानकारी दें कि अपना इलाज पूर्ण अवश्य करें । गर्भवती महिला व पांच साल तक के बच्चों को मलेरिया का खतरा अधिक रहता है उनको मच्छरदानी में सोने की सलाह दें।

 यदि किसी को बुखार है तो आशा के माध्यम से शीघ्र जांच अवश्य करवाये। टीकाकरण के दौरान उपस्थित सभी महिलाओं की मलेरिया की जांच आशा के माध्यम से होना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें। 

वरिष्ठ मलेरिया इंस्पेक्टर समीउल्लाह खान ने हर बुखार के रोगियों की जांच होनी चाहिए, साथ ही लेैब टेक्निशियन के पास ही मलेरिया की दवा रहे और वे स्वयं अपने सामने इसकी पहली खुराक कराये। 

लखनऊ : फैमिली हेल्थ इंडिया के तत्वावधान में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित

 स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से फैमिली हेल्थ इण्डिया द्वारा संचालित एम्बेड परियोजना अन्तर्गत बी0सी0सी0एफ0 प्रशिक्षण का समापन राज्य सूचना आयुक्त पीएन द्विवेदी ने किया। इस मौके उन्होंने कहा कि विश्व के प्रायः सभी देश डेंगू से परेशान है, उन्होेेंने कहा कि इस दिशा में निरन्तर प्रयास एवं सामुदायिक सहयोग से ही किसी क्षेत्र को मलेरिया एवं डेंगू से मुक्त रखा जा सकता है। 

लखनऊ : फैमिली हेल्थ इंडिया के तत्वावधान में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित

उन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा प्रमाणित मलेरिया मुक्त राष्ट्र श्रीलंका पर अपने भ्रमण संस्मरण पर चर्चा करते हुए बताया कि वहां के नागरिकों में नागरिकता की भावना को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने मलेरिया उन्मूलन की दिशा में बी0सी0सी0एफ0 द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए इन विभिन्न जागरूकता गतिविधियों को स्थानीय लोगो तक पहुचानें में मीडिया के विभिन्न साधनों का सहयोग लेना आवश्यक बताया। वरिष्ठ अधिवक्ता वं स्टेट लाॅ आफिसर अरविन्द भारद्वाज ने आमजन हेतु स्वास्थ्य के अधिेकारों पर विस्तृत चर्चा किया। 

लखनऊ : फैमिली हेल्थ इंडिया के तत्वावधान में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित

सर्वे भवन्तु सुखिनाए सर्वे भवन्तु निरामया,इस सोच के साथ राज्य कीट विज्ञान डाक्टर सुदेश कुमार ने मच्छरों के जलीय जीवनचक्र के बारे में बताया कि मलेरिया का एनाफिलीज मच्छर गन्दें पानी में एवं डेंगू का एडीज मच्छर ठहरे हुए साफ पानी में पनपता है, उन्होंने बताया कि मच्छर का जीवन चक्र सात दिनों तक पानी में एवं में और इसके बाद अगले 21 से 30 दिनों तक हवा में रहता है। 

इनके जलीय अवस्था में समाप्त करना अत्यंत आवश्यक है। नर मच्छर का जीवन सात से दस दिनों तक होता है नर मच्छर अपना पोषण फूल पत्तियों से करता है वहीं मादा मच्छर अपना पोषण खून चूस कर करती है क्यो किसको अपने अंडो के पोषण के लिए प्रोटीन की आवश्यकता होती है। उन्होंने बताया कि मच्छर बहुत तेजी से पनपते है, एक मादा मच्छर अपने जीवन काल में 3से 4 बार अण्डे देती है तथा एक बार में 200 से 250 अण्डे देती है।

लखनऊ : फैमिली हेल्थ इंडिया के तत्वावधान में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित
 
मण्डलीय कीट विज्ञानी डाक्टर अलका चौधरी ने मच्छर जनित बीमारी डेंगू, एवं मलेरिया, के लिए जिम्मेदार मच्छरों एवं इनसे बचने के उपाय पर चर्चा करते हुए बताया कि एडीज मच्छरों के प्रजनन के लिए पुराने टायर, नारियल के खोल, गमले की नीचे एवं पानी से भरे हुए खुले पात्रों एवं फ्रिज के पीछे कम्पे्रशन के उपर आदि जगह उनका पसंदीदा स्थल बताया, उन्होंने इन ब्रीडिंग सोर्सेज को तुरन्त नष्ट करने को कहा।  

 यूनिसेफ से एस0बी0सी0 विशेषज्ञ डाक के विभिन्न स्तरों के माध्यम से अपनी बात कही, जिस पर बी0सी0सी0एफ0 ने रोलप्ले के माध्यम से आई0पी0सी0 के इन विभिन्न चरणों का अभ्यास किया।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें