प्राथमिक विद्यालय सरने में सभी बच्चों और शिक्षकों द्वारा पूरे गांव में नवीन नामांकन एवं संचारी रोगो से बचाव हेतु जागरूकता के लिए रैली निकाली गई।
चन्दौली / पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट :बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित प्राथमिक विद्यालय सरने में सोमवर को सभी बच्चों और शिक्षकों द्वारा पूरे गांव में नवीन नामांकन एवं संचारी रोगो से बचाव हेतु जागरूकता के लिए रैली निकाली गई। जिसके अंतर्गत अभिभावकों को विद्यालय में कक्षा एक में 6 वर्ष के बच्चों को नामांकन कराने हेतु जागरूक किया गया तथा विभिन्न संचारी रोगों के विषय मे एवं बचाव के विषय में बताया गया।
विद्यालय परिसर में आंगनबाड़ी केंद्र भी अवस्थित है जिसके अंतर्गत अभिभावकों को 3 वर्ष के बच्चों को नामांकित करने हेतु प्रेरित किया गया।
Also Read : Primary School Sarne में बच्चों को अवकाश में शिक्षा से जोड़े रखने हेतु दिया गया शीतकालीन Home Work
विभिन्न संचारी रोगों से बचाव के लिए आसपास की स्वच्छता,स्वच्छ पानी का प्रयोग करने ,मच्छरदानी एवं फुल आस्तीन के कपड़े पहने हेतु जागरूक किया गया। जिसके अंतर्गत गांव में रैली कई स्थानों पर रोककर अभियान का संचालन किया गया।
अभियान का संचालन शिक्षिका नीलम तिवारी द्वारा किया गया तथा अभिभावकों को विद्यालय में मिलने वाली सुविधाओं के विषय में विस्तार से बताया गया और अपने बच्चों को नियमित विद्यालय भेज रहे हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर शिक्षिका सुमन कुमारी, रश्मि, रीमा कुमारी उपस्थिति रही।