Jobs Alert : चंदौली में अंशकालिक मानदेय Wrestling coach की आवश्यकता , मानदेय 25000 प्रति माह

Jobs Alert : चंदौली में अंशकालिक मानदेय Wrestling coach की आवश्यकता , मानदेय 25000 प्रति माह

राजकीय इण्टर कालेज नौगढ़ में स्थापित है। खेलो इण्डिया सेन्टर संचालन हेतु अंशकालिक मानदेय कुश्ती प्रशिक्षक की आवश्यकता है जो पूर्णतः अस्थाई पद है।

Jobs  Alert : चंदौली में अंशकालिक मानदेय Wrestling coach की आवश्यकता , मानदेय 25000 प्रति माह

  • चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |

जिला क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) भारत सरकार एवं खेल निदेशालय उ०प्र० के समन्वय से जनपद चन्दौली "एक जनपद एक खेल" योजना के अन्तर्गत जिला स्तर पर खेलो इण्डिया अन्तर्गत जनपद चन्दौली में कुश्ती खेल का सेन्टर राजकीय इण्टर कालेज नौगढ़ में स्थापित है। खेलो इण्डिया सेन्टर संचालन हेतु अंशकालिक मानदेय Wrestling coach की आवश्यकता है जो पूर्णतः अस्थाई पद है। 

गठित समिति द्वारा प्रशिक्षक का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा। इच्छुक अभ्यर्थी अपनी पूर्ण बायोडाटा प्रमाण पत्र सहित आवेदन पत्र दिनांक 23 अप्रैल, 2025 को सायं 05:00 बजे तक जिला खेल कार्यालय, चन्दौली में आमंत्रित किया जाता है जिसके लिए अर्हताएं निम्न प्रकार है।



किसी मान्यता प्राप्त अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश का प्रतिनिधित्व किया हो। किसी भी मान्यता प्राप्त सीनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त किया हो अथवा खेलो इण्डिया गेम्स में पदक प्राप्त किया हो। किसी भी अखिल भारतीय विश्वविद्यालय स्तर की प्रतियोगिता में पदक प्राप्त किया हो। 

किसी भी मान्यता प्राप्त सीनियर नेशनल चैम्पियनशिप में राज्य की ओर से प्रतिनिधित्व किया हो अथवा खेलों इण्डिया गेम्स में प्रतिभाग किया हो। आरक्षण के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जायेगी। चयनित मानदेय प्रशिक्षक की उपस्थिति के आधार पर रू0 25000.00 प्रति माह भुगतान किया जायेगा।

बसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें .