चन्दौली में कोरोना वायरस का पहला संदिग्ध मरीज मिला, सही पुष्टि के लिए ब्लड भेजा गया बीएचयू
3/16/2020 12:25:00 pm
चन्दौली। पूर्वांचल के चंदौली जनपद में कोरोना वायरस का पहला संदिग्ध मरीज जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि इस मरीज को कोरोना वायरस से पीड़ित होने की सही पुष्टि के लिए उसका ब्लड जांच हेतु बीएचयू भेज दिया गया है। बताया जाता है कि सकलडीहा विकास खण्ड के कोरी गांव निवासी तारा देवी 40 वर्ष पिछले दिनों बाजार से समौसा खरीदकर खा रहीं थीं, तभी उसमें कीड़ा देखीं और उसे फेंक दिया। मगर रविवार को उनकी हालत बिगड़ने लगी। उन्हें तेज बुखार हो गया और हाथ-पांव काँपने लगा। यह स्थिति देख घरवाले घबड़ा गए और इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए। जब यह खबर डाक्टरों को लगी तो हड़कम्प मच गया। उन्हें तत्काल स्पेशल वार्ड में भर्ती करा दिया गया। साथ ही यहां के डॉक्टरों की पूरी टीम मास्क लगाते हुए व अन्य सुरक्षा के साथ जांच व इलाज में जुट गई। इस संदिग्ध मरीज की कोरोना से पीड़ित होने की सही पुष्टि के लिए उसका ब्लड जांच हेतु बीएचयू भेज दिया गया। विशेष रूप से कोरोना वायरस के मरीजों की इलाज हेतु नियुक्त डॉक्टर संजय ने बताया कि ब्लड की जांच होने के बाद ही पता चलेगा कि महिला तारा देवी कोरोना वायरस अथवा नहीं। मौजूदा समय में उनका इलाज जिला अस्पताल में हो रहा है।