CHANDAULI: घबराओ नहीं जरूर मिलेगी मदद, ये है YOGI की POLICE

CHANDAULI: घबराओ नहीं जरूर मिलेगी मदद, ये है YOGI की POLICE

By:harvansh patel.   LUCKNOW(उत्तर प्रदेश) पूर्वांचल न्यूज प्रिंट। कभी खराब परफार्मेंस के लिए प्रचलित यूपी पुलिस अब काफी बदल गई है। तभी तो लोग कहने लगे हैं कि यह योगी की पुलिस है मदद जरूर मिलेगी। कोरोना संक्रमण में जहां लॉक डाउन के कारण कुछ जनपदों में लोगों को खाने-पीने के सामानों की खरीदारी में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं उत्तर प्रदेश के CHANDAULI जनपद में पुलिस कप्तान HEMANT KUTIYAL के twitter पर दवा न होने की खबर पहुंचते ही थानाध्यक्ष खुद दवा लेकर देने पीड़ित के घर पहुंच गया। मामला यह है कि चन्दौली जनपद के शहाबगंज थाना क्षेत्र के सेमरा गांव निवासी संजय कुमार भारती के यहां इलाज की दवा खत्म हो गयी थी। दवा खत्म होने के कारण काफी परेशान हो गए थे। उन्होंने अपनी समस्या को लेकर शनिवार को चन्दौली एसपी हेमंत कुटियाल के ट्विटर पर ट्वीट कर जानकारी दी। एसपी चन्दौली ने दवा खत्म होने की जानकारी होते ही उसकी तत्काल सूचना थाना प्रभारी अवनीश कुमार राय को दिया।  कहा- तत्काल पीड़ित से मिलकर दवा उपलब्ध  करायी जाए । शहाबगंज थाना प्रभारी निरीक्षक ने भी सक्रियता दिखाते हुए दवा साथ लेकर रविवार को पीड़ित के घर पहुंच उसे सुपुर्द कर दिया। पुलिस की इस मदद से संजय कुमार भारती काफी खुशदिल मिजाज से चंदौली पुलिस अधीक्षक को धन्यवाद दिया है। शहाबगंज प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार राय के प्रति भी आभार व्यक्त करते हुए पुलिस की काफी सराहना किया। पुलिस के इस तरह के कार्य से क्षेत्र में  काफी सराहना हो रही है।
अब लोग यही कहते नजर आ रहे हैं कि अब पहले जैसी पुलिस नहीं है। यह योगी की पुलिस है, आधी रात को भी मदद मांगोगे तो पुलिस हाजिर हो जाएगी।