GAZIPUR: तेंदुए के हमले से तीन हुए घायल, फिर पीट-पीट कर मार डाले जानवर को , वन विभाग व पुलिस जांच में जुटी

GAZIPUR: तेंदुए के हमले से तीन हुए घायल, फिर पीट-पीट कर मार डाले जानवर को , वन विभाग व पुलिस जांच में जुटी

           GAZIPUR (उत्तर प्रदेश), पूर्वांचल न्यूज प्रिंट। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद के नोनहरा थाना क्षेत्र के सुसुंडी ग्राम सभा में तेंदुए के हमले में तीन लोगों के घायल होने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों की बातें सच मानें तो उस तेंदुआ को लाठी-डंडों से पीटकर मार डाला गया। स्थानीय लोगों के अनुसार महेंद्र भारद्वाज अपने ट्यूबेल पर मौजूद था कि तभी वहां मौजूद बच्चे तेंदुआ के आने से शेर-शेर बोल कर चिल्लाने लगे। उसी समय महेंद्र ने देखा कि कोई जानवर गेहूं के खेत में घुस रहा है उसे मारने के लिए वह आगे बढ़ा था कि तेंदुआ ने उसके ऊपर हमला कर दिया। शोर सुनकर गांव के लोग लाठी-डंडे से लैस होकर मौके पर पहुंचे। खबर मिलते ही क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद, पुलिस बल और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। इसी दौरान लोगों ने तेंदुआ को भागते हुए देखा जिसे दौड़ा कर ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से पीटकर मौत के घाट उतार दिया। तेंदुआ के हमले से तीन लोगों के घायल होने की सूचना है, जिसमें एक व्यक्ति को जिला चिकित्सालय उपचार के लिए भेज दिया गया है। पुलिस व वन विभाग की टीम छानबीन में जुटी हुई है।