डीडीयू जंक्शन/ दुर्गावती, रिपोर्ट -संजय मल्होत्रा : कर्मनाशा रेलवे स्टेशन से गुरुवार की सुबह 9:45 पर 1468 प्रवासी मजदूरों को लेकर यहां से तीसरी श्रमिक स्पेशल ट्रेन रवाना हुई. यूपी - बिहार बॉर्डर खजुरा गांव के समीप सीमा पर विभिन्न राज्यों से प्रवासी मजदूर पैदल या साइकिल तथा ट्रक के ऊपर बैठकर पहुंच रहे हैं जहां शासन- प्रशासन के द्वारा प्रवासी मजदूरों का रजिस्ट्रेशन कराते हुए थर्मल स्क्रीनिंग कराकर रेलवे पास दिया जा रहा है.
सभी प्रवासी मजदूरों को कर्मनाशा स्टेशन पहुंचाया जा रहा है. जहां भोजन कराकर उन्हें श्रमिक स्पेशल ट्रेन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ट्रेन में प्रवासी मजदूरों को बैठा दिया जा रहा है.
गुरुवार को श्रमिक स्पेशल ट्रेन कुल 24 बोगी लगा हुआ था.
जहां जनरल बोगी में सिर्फ 40 मजदूरों को बैठाया गया एवं स्लीपर बोगी में 80 लोगों को बैठाया गया श्रमिक स्पेशल ट्रेन कर्मनाशा स्टेशन से खुलने के बाद तीन स्टेशन पर रुकेगी.
पहला दानापुर दूसरा कटिहार एवं बरौनी जंक्शन पर पहुंचेगी जहां से शासन-प्रशासन द्वारा सभी प्रवासी मजदूरों को मदद कर बस से उनके गृह जिला सेंटर पहुंचाया जाएगा.
कर्मनाशा रेलवे स्टेशन पर दर्जनों की संख्या में पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।
अपर समाहर्ता अमरेश कुमार अमर दुर्गावती थाना अध्यक्ष संजय कुमार आदि लोग शामिल रहे.