Breaking News: वित्त मंत्री ने दूसरी राहत पैकेज का किया एलान , 3 करोड़ किसानों को मिलेगा सस्ता कर्ज ,प्रवासी मजदूरों की योजना तैयार
5/14/2020 04:38:00 pm
Purvanchal News Print
लखनऊ: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दूसरे दिन राहत पैकेज की दूसरी किस्त को लेकर ब्यौरा रखा. उन्होंने कहा कि मजदूरों के लिए तीन फैसले लिए गए हैं. रेहड़ी पटरी वालों को राहत दी जा रही है. प्रवासी मजदूर, छोटे किसान, स्ट्रीट वेंडर आदि के लिए कुल 9 घोषणाएं की जा रही हैं. 3 करोड़ किसानों को सस्ता कर्ज मिलेगा और 25 लाख नए किसानों को क्रेडिट कार्ड दिए जाएंगे .केंद्र सरकार ने कोविड रिलीफ पैकेज की दूसरी प्रेस कांफ्रेंस में किसानों को 25 लाख नये किसान क्रेडिट कार्ड जारी किये जाेन की घोषणा कर दी गई है. इसी के साथ तीन करोड़ छोटे किसानों को 4 लाख करोड़ रुपये का लोन दिये जाने का भी ऐलान किया है. सरकार ने यह भी कहा है कि किसानों को पुराने कर्जों पर 31मई तक ब्याज न देने की छूट भी दे दी है. कोविड रिलीफ पैकेज के तहत छोटे किसानों के अलावा प्रवासी मजदूरों और शहरी गरीबों के लिए बड़ी घोषणाएं की गयीं- 67 करोड़ प्रवासी वरकर्स को वन नेशन वन राशन कार्ड, एक ही राशन कार्ड पर देश में कहीं राशन मिलेगानाइट शिफ्ट में काम करने वाली महिलाओं की सुरक्षा के लिए नई गाइड लाईन पूरे देश में एक बराबर न्यूनतम मजदूरी मिलेगी. 2.33 करोड़ मजदूरों को पंचायतों के माध्यम से रोजगार बिना कार्ड वाले प्रवासी वर्कर्स को 2 महीने फ्री राशन, पांच किलो आटा या चावल, 1 किलो चना शहरी गरीबों के लिए शेल्टर होम में तीन टाइम का खाना एसडीआरएफ के जरिए शहरी गरीबों को 11,000 करोड़ रुपये की मदद. कोरोना के समय में 63 लाख लोन कृषि क्षेत्र के लिए मंजूर किए गए, यह राशि 86,600 करोड़ रुपये है. बेघर लोगों को 3 वक्त खाना दिया जा रहा हैं.उनके लिए पैसे की भी व्यवस्था प्रवासी वर्कर्स अपने जिलों और कस्बों में अपना पंजीकरण कराकर रोजगार हासिल कर सकते हैं 31 मई तक किसानों को ब्याज में छूट दी जायेगी. घर लौटे प्रवासियों को मनरेगा योजना के तहत रोजगार. नाबार्ड ने ग्रामीण बैंकों को 29,500 करोड़ की मदद. शहरी गरीबों को 11,000 करोड़ रुपये की मदद.
Tags