इलिया (चन्दौली), रिपोर्ट उमाशंकर कुशवाहा: स्थानीय: थाना क्षेत्र के समदा पुल के पास गुरुवार को तेज रफ्तार से आ रही जाईलो ने सामान लादकर कस्बा मे आ रही पीकप को जोरदार टक्कर मार दिया.जिससे पीकप पलट गयी.वही सड़क से जा रहे साईकिल सवार भी चपेट मे आकर घायल हो गया. सभी घायलों को पुलिस ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शहाबगंज मे भर्ती कराया है. रोहाखी गांव निवासी विरेन्द्र कुमार की माता महीप राजी देवी और पत्नी राजमनी देवी जाईलो गाड़ी से ओबरा जा रही थी. समदा पुलिया के पास पहुचे ही थे कि वाराणसी से कस्बा में आ रही पिकअप से जोरदार टक्कर हो गया. जिसमे जाइलो में बैठी राजमनी 45 वर्ष.पिकअप चालक अरविन्द कुमार 28 वर्ष व साइकिल सवार मनोज 28 वर्ष व
सूरज 25 वर्ष घायल हो गए. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शहाबगंज में भर्ती कराया.