पीएम से लेकर सीएम तक लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर काम कर रहे हैं, वहीं यूपी में 2025 में होने वाले ग्राम प्रधानी से लेकर जिला पंचायत के चुनाव के लिए दावेदारी बढ़ती नजर आ रही है |
लखनऊ | मौजूदा समय में देश भर के नेता लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर काम कर रहे हैं, वहीं यूपी में 2025 में होने वाले ग्राम प्रधानी से लेकर जिला पंचायत के चुनाव के लिए दावेदारी बढ़ती नजर आ रही है | जगह-जगह खुद को भावी प्रत्याशी बताते हुए बैनर पोस्टर भी चस्पा करने लगे हैं |
आईये, हम आप को ग्राम प्रधानी से लेकर जिला पंचायत सदस्य तक का चुनाव जितने के लिए अभी से आपको कुछ बातों पर ध्यान देना जरुरी समझते हैं | इसे चुनाव जितने का पूरी टिप्स तो नहीं कहा जा सकता है | लेकिन , कुछ महत्वपूर्ण बिंदु पर चर्चा कर रहे हैं, जो आप को चुनाव फतह करने में सहायक सिद्ध हो सकता है |
यूपी में जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जितने के लिए, नेताओं को निम्नलिखित बातों पर विशेष ध्यान देना होगा:-
फाइल फोटो |
1. स्थानीय समुदाय से संपर्क: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने स्थानीय जाति समीकरणों के हिसाब से अपनी रणनीति तैयार की थी, जिसके लिए राज्य प्रभारी, राज्य अध्यक्ष और राज्य महासचिव ने पूरे राज्य का दौरा किया | यह स्थिति पंचायत चुनाव की रही ऐसे में आप को भी चुनाव की रणनीति अभी से बनानी चाहिए |
2. नेपोटिज्म यानि परिवारवाद से परहेज करें : BJP ने मंत्री, MLA, या पार्टी के किसी पदाधिकारी के सगे-संबंधियों को टिकट नहीं देने का संकल्प सख्ती से कार्यान्वित किया था, फिर भी कहीं- कहीं कमी रह गयी थी | यही वजह रहा कि उसके प्रत्याशी को हर का मुहं देखना पड़ा था |
3. प्रस्तुति: BJP-समर्थित प्रत्याशियों को 3,050 सीटों में से 966 सीटें मिलीं, हालांकि, BJP को 65 सीटों से अधिक की संख्या में जीत हासिल करने का लक्ष्य मिला | यह बीजेपी का पहले से रणनीति का नतीजा था | वैसे वहुतों क्षेत्रो में पार्टी से दीगर वोट पाकर चुनाव जीते थे |
4. समर्पण: प्रत्येक प्रत्याशी को पूरी मेहनत, समर्पण, और समृद्धि के साथ मतदाताओं में हमेशा सक्रिय होना होता है |
हमेशा ध्यान दें कि हर प्रत्याशी को मतदाता के हित में हमेशा कर्म करना होता है , तब कोई वोटर उसका समर्थक बनता है | ग्राम प्रधानी से लेकर जिला पंचायत सदस्य तक का चुनाव जितने के लिए अभी से क्षेत्र में उत्तर जाना होगा |